OMG :रनवे पर चार नेवलों ने एकदम से घेर लिया सांप को ,फिर हुयी इतनी खतरनाक लड़ाई ,वीडियो वायरल

Saroj kanwar
2 Min Read

आपने किस्से कहानियो में सांप ओर नेवले की दुश्मनी के बारे में तो आपने सूना ही होगा ,आज उनकी लड़ाई देख लीजिये। जी हाँ ,इस समय सोशल मीडिया पर इन दिनों सांप ओर नेवले की लड़ाई का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे ।

वायरल हो रहा ये वीडियो में पटना एयरपोर्ट के रनवे का बताया जा रहा है जो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। चौंकाने वाले इस वीडियो में एयरपोर्ट में रनवे पर एक दूसरे की खून की प्यासे सांप ओर नेवले को बुरी तरह भिड़ते हुए देखा जा सकता है। इस लड़ाई में कोई भी एक दूसरे को बचाने का मौका नहीं दे रहा है।

वीडियो में देख जा सकता है की नेवला जहां अपनी फुर्ती से सांप को दबोचना चाहता है ,तो वहीं नागराज भी नेवले को डसकर उसका काम तमाम करना चाहता हैं। वीडियो में सांप और नेवले की खूनी जंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी काफी हैरान है।

वीडियो में आगे आप देखेंगे कुछ देर में शाम को देखकर तीन नेवले वहां आ धमकते है और देखते-देख नेवलों की गैंग ने सांप को चारों से घेर लेते है ओर हमला बोल देता है। फिर क्या था खुद पर हमला होता देख नेवले भी दांतों में सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगता है । इस लड़ाई को खत्म करने की जगह वहां मौजूद कोई शख्स घटना को कमरे में कैद कर लेता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो को देख चुके यूजर्स भी इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा , आज रजिया गुंडो में फंस गई ,दूसरे ने लिखा , एक नेवला ही सांप पर भारी पड़ जाता है। तीसरे यूजर ने लिखा ,भाई रनवे पर इस तरह की लड़ाई मैंने पहली बार देखी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *