हरियाणा में सोनीपत डिस्ट्रिक्ट में छोटे से गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है । इस मामले की जानकारी लगने पर अधिकारी भी हैरान है। उधर ये मामला पीड़ित के गांव के आसपास के इलाको में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंडोरा गांव के रहने वाले 44 वर्षीय कर्मबीर एक अलग ही प्रकार की परेशानी से जूझ रहे हैं ।
24 साल से अब तक उन्हें 72 बार सांप काट चूका है
उनका कहना है बीते 24 साल से अब तक उन्हें 72 बार सांप काट चूका है जिससे छुटकारा पाने का तरीका उन्हें सूझ नहीं रहा है। सीएम विंडो पर शिकायत देने के साथ ही अब उसने समाधान शिविर में एसडीएम श्वेता सुहाग से इसका इलाज कराने व इस समस्या समाधान की गुहार लगाई। SDM ने इस हैरान करने वाले शिकायत को सीएमओ को भेजते हुए कार्रवाई की बात की है।
बार-बार काटने से शरीर कमजोर होता जा रहा है
कर्मबीर का कहना है की 24 साल पहले भैंस को नहलाने के लिए तालाब पर गया था सांप पर पैर पड़ने से उसने काट लिया। ऐसा नहीं है कि वह घर पर हो तभी ऐसा होता अगर रिश्तेदारी में भी जाता है तब भी उसे सांप काट लेता है। कई जगह से भी इलाज करवा चुका है। लेकिन छुटकारा नहीं मिला। बार-बार काटने से शरीर कमजोर होता जा रहा है।
कर्मवीर ने बताया कि इस समस्या चलते हैं नौकरी भी छूट गई। घर में उसकी पत्नी में दो बेटे हैं लेकिन सांप आकर इसे काटता है ऐसे में से ऐसे में उन्हें बोरिक एसिड लगाकर सोना पड़ता है। इसका सांपों से बचाव के लिए स्थाई समाधान ढूंढा जाये।