आगरा के 4 साल से बच्चा अपना एक प्यारा सा वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल से छोटी सी रिक्वेस्ट कर डाली। हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे का वीडियो ओला सीईओ ने भी नोटिस किया और बच्चे की डिमांड भी बस एक ट्वीट से ही पूरी भी कर डाली। यह बच्चा है कुशनव खिरवार जिसने अपने डांस वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक को डाला डांस बार-बार बोला है।
इसी वीडियो कि वह दौलत अब यह बच्चा अपने परिवार के साथ ओला फ्यूचर फैक्ट्री विजिट करने वाला है जो अपने आप में बहुत खास हैं। अपने डांस और कुछ पिक्स के साथ इस बच्चे की ओर से ट्विटर पर मैसेज पोस्ट किया की भाविश अंकल में हूं ,रॉक स्टार कृष्णा। आगरा से ,अपनी ओला की फ्यूचर फैक्ट्री की विजिट करवा दीजिए ,प्लीज इसके बाद प्रेयर वाले हाथ की इमोजी भी पोस्ट की और लिखा थैंक्स, इन एडवांस।
दिलचस्प बात यह है किस पोस्ट पर भाविश अग्रवाल ने भी रिप्लाई किया ,उन्होंने लिखा कि कुशनव आपके मूव्स बहुत पसंद आए और उसकी फ्यूचर फैक्ट्री के लिए आपका एक्साइटमेंट देखकर बहुत अच्छा लगा ,चलो तुम्हारी विजिट प्लान करते हैं ,अपने पेरेंट्स को भी साथ लेकर आना ताकि वह मजेदार ट्रिप मिस ना करें।
ओला कि फ्यूचर फैक्ट्री के बारे में भाविश अग्रवाल पहले ही जानकारी दे चुके हैं। यह फैक्ट्री तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 500 एकड़ में फैली है जो दुनिया की सबसे बड़ी व्हीकल प्लांट है। भावेश अग्रवाल यह भी ऐलान कर चुके हैं कि यह फैक्ट्री पूरी तरह से महिला ही संचालित करेगी जिस वजह से इसे लार्जेस्ट और वूमेन फैक्ट्री इन द वर्ल्ड भी कहा जाएगा। उसके मुताबिक इस तरह की महिला और उनका परिवार आर्थिक रूप से सशक्त होगा।