NPS VS PPF: कौन सी स्कीम में तेजी से बनेगा करोड़पति? जानें पूरी जानकारी

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत सरकार द्वारा लोगों की भविष्य की सेविंग को बढ़ाने के लिए कई सारी निवेश योजनाएं ले जाती है। इसमें NPS और PPF दोनों शामिल है। इन दोनों स्कीम की मदद से लंबे अवधि के लिए निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे NPS VS PPF अकाउंट में कौन बेहतरीन है।

NPS मार्केट लिंक्ड योजना है वही ppf में रिटर्न फिक्स्ड होते हैं। हालाँकि दोनों योजनाएं ही लंबे लम्बी अवधि में बहुत बढ़िया रिटर्न दे सकती है। चलिए जाने की इस योजना में सबसे बड़ी तेजी से करोड़पति बन जा सकता है।

NPS VS PPF रिटर्न कैलकुलेशन

दोनों ही योजना का आम आदमी की भविष्य को लेकर सुरक्षित करने का उद्देश्य से लाया गया है PPF बहुत पुरानी स्कीम है। PPF में ब्याज दर फिक्स्ड रहता है जिसे हर तिमाही संशोधित किया जाता है। वर्तमान में PPF पर 7.1% प्रति वर्ष ब्याज दर मिलता है। PPF में निवेश राशि न्यूनतम₹500 अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक सालाना हो सकता है। इस योजना में आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होता है। निवेश की राशि अधिकतम 50 फ़ीसदी 7 साल बाद निकाली जा सकती इस योजना को 15 वर्ष के बाद 5 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

nps में कोई फिक्स्ड ब्याज नहीं मिलता है इसमें राशि को इक्विटी ,सरकारी बॉन्ड ,कॉरपोरेट्स डेट और अन्य वित्तीय साधनों में निवेश किया जाता है। इस योजना में रिटर्न मार्केट के उतार चढ़ाव से प्रभावित होता है । हालाँकि लंबी अवधि पर 8 से 10% का सालाना रिटर्न मिल सकता है। इसमें 60 साल की उम्र तक निवेश करना होता है आंशिक निकासी के लिए भी शर्ते हैं।

ओवरआल तुलना करें लम्बे समय के निवेश के हिसाब से एनपीएस के जरिये जल्दी ही करोड़पति बना जा सकता है। हालाँकि इसके लिए आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़ सकता है।

इन दोनों योजना में निवेश के नुकसान

एनपीएस के नुकसान

लिक्विडिटी की कमी

60 साल की उम्र होने से पहले निवेश की राशि को निकालना कठिन है जिससे जरूरत पड़ने पर ज्यादा आशा नहीं की जा सकती।

रिटर्न गारंटी नहीं है -यह योजना मार्केट से संबंधित है इसलिए रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है।

पीएफ के नुकसान


लिक्विडिटी की कमी: निवेश की राशी का 15 वर्ष तक लॉकइन पीरियड होता है। इससे पहले पैसे की जरुरत पढने पर कुछ कठिन प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।
रिटर्न सीमित: इसमें रिटर्न अन्य निवेश जो की मार्किट लिंक्ड है उनकी तुलना में कम है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *