भारतीय कार मार्केट में इस वक्त SUVs की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है । ग्राहक अपने लिए गाड़ियों में SUVsका चयन कर रहे हैं। SUVs प्रक्टिकलिटी और बोल्ड स्टाइल का अच्छा मेल साथ लाती है। भारत में इस वक्त होंडा कंपनी की एलीवेट बहुत चर्चा में है। यह ये एक मिड साइज है जो होंडानामक जापानी कार मैन्युफैक्चरर ने अर्बन ड्राइविंग के लिए बनाई गई है ।चलिए जानते हैं किये SUV भारत में इतनी इतनी खास ?
आकर्षण डिजाइन और आधुनिक फीचर
हौंडा की नई एलीवेट में बोल्ड एयर डायनामिक फिलासफी देखने को मिल जाती है। यह कार का टेंपरेरी डिजाइन के साथ आती है। इस कार में ऊंचा स्टोंस देखने को मिल जाता है। होंडा Elevate हॉरिजॉन्टल बोनट के साथ आती है जो इस SUV को कमांडिंग रोड प्रजेंस देने में मदद करती है । इस कार में बड़ी रेक्टेंगुलर फ्रंट ग्रील भी दी गई है।Elevate स्लीक LED हेडलाइट क्लस्टर और led डे टाइम रनिंग लाइट का इस्तेमाल करती है।
हौंडा Elevate में 4312 mm की लंबाई और 1650 एमएम की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। इस कार में स्पेशियस केबिन दिया गया है जहां अच्छा हेडरूम देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर होंडा एलीवेटर मुख्य वेरिएंट में लॉन्च की गई है। इस कार में आकर्षक एलइडी टेल लाइट दी गई है। होंडा एलीवेटर 8 इंच की टच स्क्रीन के साथ आती है जो इस कार में इंपॉर्टेंट सिस्टम का काम करती है। हौंडा ने अपनी इस SUV में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट दिया है।
पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज
हौंडा Elevate एक पावरफुल SUV है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अच्छी रिलाएबल परफॉरमेंस देता है। ये इंजन 121 PS की पावर 6600 rpm पे और 145 Nm का पीक टार्क 4300 rpm पे पैदा करता है। इस कार में 6 स्पीड का मैन्युअल और 7 स्पीड का CVT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। हौंडा Elevate मैन्युअल वैरिएंट में 15.31 kmpl की माइलेज और CVT वैरिएंट में 16.92 kmpl की अच्छी माइलेज देदेती है।
Elevate के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11.69 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹16.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।