अब गरीब लोगो के साथ मध्यम वर्गीय लोगो को भी मिलेगा 200 यूनिट बिजली बिल पर सरचार्ज माफ़ ,नए सीएम ने किया ये एलान

Saroj kanwar
5 Min Read

सरकार की ओर से किसानो सहित देश के सभी लोगों के लिए कई लाभकारी योजना चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को 100 यूनिट तक फ्री बिजली दे रहा है। इसको लेकर राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक ट्वीट के द्वारा योजना का लाभ यथावत रखने का ऐलान किया है।

200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज नहीं लेने की बात कही है

इसके साथ मुख्यमंत्री ने मध्य वर्ग के लोगों राहत देते हुए 200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज नहीं लेने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट हाल ही में किया है। नए मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व की गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना को यथावत रखते हुए इसमें संशोधन करते हुए बीपीएल परिवारों के साथी मध्यम वर्ग के परिवारों को भी राहत पहुंचाने का काम किया है।

गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा

इसमें राज्य के सभी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 15 जनवरी को ट्विटर पर लिखा है कि हर महीने 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले परिवारों को पहले 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता को किसी प्रकार का बिजली बिल नहीं देना होगा। वही मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया ,की विशेष रूप से मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाली उपभोक्ताओं को केवल 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और 200 यूनिट तक का फिक्स चार्ज देना होगा।

सरचार्ज को लेकर भी लोगों से फीडबैक लिया गया था

ईंधन अधिभार व अन्य सभी शुल्क माफ कर दिए जाएंगे। इसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ,महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन और जनता से बातचीत के बाद मिले फीडबैक में सामने आया कि बिजली बिलों में मिलने वाले स्लैबर डिस्काउंट में कुछ बदलाव किए जाएंगे। बता दे की ,दिसंबर महीने में बिजली बिल में बढ़ोतरी हुई है। सरचार्ज को लेकर भी लोगों से फीडबैक लिया गया था जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है।

राजस्थान बिजली बिल माफी योजना 2024 के ही के तहत घरेलू उपभोक्ताओं का मुख्यमंत्री बिजली फ्री बिजली योजना के तहत 100 यूनिट तक की फ्री बिजली देने और 200 यूनिट तक कोई सरचार्ज नहीं वसूलने की घोषणा की गई है। इससे राज्य के करोड़ों लोगों को राजस्थान फ्री बिजली योजना का लाभ मिल सकेगा।

100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो आपका बिजली बिल शून्य आएगा

ऐसे में यदि आप 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो आपका बिजली बिल शून्य आएगा। वही आप 100 यूनिट के बाद 100 यूनिट और खर्च करते हैं यानी 200 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो आपको 100 यूनिट तक निर्धारित दर बिजली बिल देना होगा और उपभोक्ता से कोई सर चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यदि आप 200 यूनिट से ऊपर बिजली बिल का खर्च करते हैं तो आपको नियम अनुसार निर्धारित दर से बिजली उपभोग और फिक्स्ड चार्ज फ्यूल सर चार्ज सहित सभी कर चुकाने होंगे।

8 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलने का दावा किया गया

राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को बिजली बिल पर प्रतिमाह हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की थी। इस योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में ₹12000 की सब्सिडी बिजली बिल में दी जाती रही है। राजस्थान में करीब 8 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलने का दावा किया गया।

वहीं गहलोत सरकार ने चुनावी साल में किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया। लेकिन सत्ता में दोबारा गहलोत सरकार नहीं आई और भाजपा बहुमत प्रेजेंट बहुमत जीते ऐसे में नए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल ने गहलोत की बिजली बिल सब्सिडी योजना का यथावत रखते हुए संशोधन के साथ फिर से लागू कर दिया। हालांकि अभी किसानों के कृषि कनेक्शन पर बिजली बिल को लेकर कोई नया ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है यह किसानों को पूर्ववर्ती बिजली बिल सब्सिडी योजना का लाभ मिलता रहेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *