नई मारुती स्विफ्ट की नई झलक आयी सामने ,देखकर लोग कह उठे ‘वाह’

Saroj kanwar
2 Min Read

काला टीका लगा दो , नजर न लगे। यह सेंटेंस आपने अक्सर बड़े बुजुर्गों के मुँह से सूना होगा। अब मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट लॉन्च कर दी। जिसके डिजाइन को देखकर आप कही ये ना कहे क्योंकि कार दिखने दिखाने में काफी अच्छी लग रही है। चलिए जानते है इसके बारे में।

82 ps पावर और 112 nm का टॉर्क जनरेट करता है

न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पांच ट्रिम- LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6 पॉइंट 49 लाख रुपए जो 9.64 लाख रुपए तक जाती है। यह पहले वाली स्विफ्ट से करीब 25000 महंगी है। इसमें सुजुकी का नया 1 पॉइंट 2 लीटर Z-Series पेट्रोल इंजन लगा है । यह 82 ps पावर और 112 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल एमटी गियर बॉक्स का ऑप्शन है।

नई स्विफ्ट काफी अच्छा माइलेज ऑफर करती है

नई स्विफ्ट काफी अच्छा माइलेज ऑफर करती है। इसका मैन्युअल वेरिएंट24.8kmpl जबकि AMT वेरिएंट 25.72 kmpl तक का माइलेज दे सकते हैं। कंपनी के अनुसार , मैनुअल के साथ माइलेज में 10% और amt के साथ माइलेज में 14% की बढ़ोतरी हुई है। यह 6 मोनोटोनिन कलर नावेल ऑरेंज ,मेग्मा ग्रे ,सिजलिंग रेड , लस्टर ब्लू ,पर्ल आर्कटिक व्हाइट और स्प्लेंडिड सिल्वर में मिलेगी ।

कार का रियर काफी स्पोर्टी लगता है

इसके अलावा 3 डुअल-टोन कलर , लस्टर ब्लू प्लस मिडनाइट ब्लैक रूफ ,सिजलिंग रेड प्लस मिडनाइट ब्लेक रूफ 4 पर लाल वाइट प्लस मिडनाइट पर्ल आर्कटिक व्हाइट + मिडनाइट ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन भी हैं। इसमें ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट ,सिस्टम सुजुकी कनेक्ट डिजिटल एक कंट्रोल पैनल वायरलेस फोन चार्जर ,टाइप ए और C यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स , अर्कमिस सेंस अराउंड सिस्टम ,6 एयर बैग ,हिलहोल्ड कंट्रोल ,16 इंच डुएल टोन अलॉय व्हील्स और एलइडी प्रोजेक्ट एंड लैंप्स है। कार का रियर काफी स्पोर्टी लगता है। यहां LED टेललैम्प्स दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *