MP News: किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी, 1400 करोड़ की लागत से मप्र के इस नदी पर जल्द बनेगा बाँध

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि गौर नदी पर 1400 करोड़ की लागत से एक विशाल बांध का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है।


 इस विशाल बांध के निर्माण से कुंडम क्षेत्र के साथ-साथ मंडला जिले के ग्रामीण इलाकों को भी सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ कृषि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जल संकट का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के गांवों को भी बेहद फायदा होगा।

गौर नदी पर बनेगा आधुनिक बाँध 


 गौर नदी पर आधुनिक बांध के निर्माण के लिए मोहन यादव ने ऐलान कर दिया है। बांध के निर्माण में 1400 करोड़ से अधिक का खर्च हो सकता है। इस बांध के निर्माण का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है ताकि उन्हें सिंचाई से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।


खेती और औद्योगीकरण को दिया जाएगा बढ़ावा


 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में खेती और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है और इस दिशा में कई ठोस कदम भी उठाए गए हैं। औद्योगीकरण को बढ़ावा देने से राज्य की रफ्तार तेजी से होगी साथी युवाओं को रोजगार मिलेंगे।


 किसानों को फ्री में मिलेगी बिजली 


 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को फ्री में बिजली दी जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना की शुरुआत करेगी। इस योजना के अंतर्गत किस खुद बिजली का उत्पादन करेंगे और अपना कार्य करेंगे बाकी बचा हुआ बिजली सरकार से बेच देंगे।

किसानो को अब सिंचाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी। इस बांध के बनने से आसानी से सिंचाई होगी। किसानों को उनके जरूरत के हिसाब से पानी मिलेगा इसके साथ ही रोजगार के भी कई रास्ते खुलेंगे। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *