MP News : इटारसी रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज पर लगे इंडिकेटर डिस्प्ले पर नहीं मिल रही ट्रेनों की जानकारी, यात्री परेशान 

Saroj kanwar
3 Min Read

इटारसी रेलवे स्टेशन के पुराने फुट ओवरब्रिज पर लगे इंडिकेटर डिस्प्ले पर यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल रही है। ट्रेन का प्लेटफॉर्म जानने के लिए यात्रियों को काफी देर एफओबी पर ही खड़ा रहना पड़ता है। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आने की सही जानकारी नहीं मिलने से यात्रियों की फजीहत होती है। यह संकट तब और भी बढ़ जाता है, जब ज्यादा लगेज या बच्चे, बुजुर्ग, पेशेंट, महिलाएं, दिव्यांग व्यक्ति साथ हो।

डिस्प्ले पर ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने की समस्या आए दिन इटारसी स्टेशन पर रहती है। दरअसल डिस्प्ले में ट्रेन नंबर, प्लेटफार्म नंबर, समय और कोचों की जानकारी फीड की जाती है। जब जानकारी फीड नहीं की जाती है तो डिस्प्ले बोर्ड खाली पड़े रहते हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इससे कई यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगानी पड़ती पड़ती है। सोमवार को भी कुछ चुनिंदा ट्रेनों के ही बारे में डिस्प्ले पर जानकारी बार-बार रिपीट होती रही। प्लेटफॉर्म पर उस समय आने वाली ट्रेन की जानकारी नहीं दिखी। नए एफओबी पर सिंगल लाइन डिस्प्ले लगा है। इसके अलावा बड़े डिस्प्ले नहीं लगे हैं। इससे रेलयात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

एस्केलेटर बंद, निर्माण सामग्री बिखरी

स्टेशन पर फिलहाल अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्याकरण, अपग्रेडेशन का काम भी चल रहा है। इससे स्टेशन परिसर में जगह-जगह निर्माण कार्य सामग्री, मलबा आदि भी बिखरा है। स्टेशन को 29.9 करोड़ की लागत से अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर डेवलप किया जा रहा है।

योजना के तहत चयनित स्टेशनों की बिल्डिंग का रेनोवेशन और स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, एंट्री और एग्जिट का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। पुराने जीआरपी थाने के पीछे बनाए गए फुट ओवरब्रिज में एस्केलेटर आए दिन बंद हो जाता है। जिससे यात्री परेशान होते हैं।

भोपाल रेल मंडल पीआरओ नवल अग्रवाल ने कहा कि एस्केलेटर और डिस्प्ले की समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *