दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही घने कोहरे के साथ शीतलहर का भी अटेक जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि दो-दो नए दो दो नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते 25 से 28 जनवरी तक हिमालय से सटे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश ,ओडिशा ,पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से तीन दिनों के दौरान अलग-अलग जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
kohre और शीतलहर की चेतावनी जारी है
आईएमडी ने के अनुसार ,kohre और शीतलहर की चेतावनी जारी है। हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने वाला है। गुरुवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक , 28 तारीख की सुबह तक पंजाब ,हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है। दिल्ली में भी 28 जनवरी का अलग-अलग जगह पर घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है। वही 28 जनवरी तक बिहार के अलग-अलग इलाकों में शीतल लहार चलने की संभावना है। वही मौसम की बात करें तो स्काइमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम बारिश संभव है।