आज के घर-घर की बात करें तो बड़ी फैमिली के लिए 7 सीटर कार की बढ़ती हुयी मांग से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर 7 सीटर कारों की बात हो और मारुति अर्टिगा का नाम लिया। यह संभव नहीं है देश की 7 सीटर मारुति अर्टिगा लगातार अपनी पकड़ बनाई। इस बजट MPV के सामने कई महंगी लग्जरी मॉडल में नजर आ रहे हैं। मारुति अर्टिगा के लौह को कवच को भेदने के लिए खिलाड़ी मैदान में महिंद्रा स्कार्पियो लिस्ट में कई महीनो से नंबर 2 पोजीशन पर बनी हुई हैलेकिन अर्टिगा को पछाड़ने में अभी तक नाकाम रही है। इसके साथ-साथ मारुति ईको, महिंद्रा XUV700, इनोवा हाइक्रॉस, किआ कैरेंस और कई अन्य उभरते मॉडल अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं।
नवंबर 2024: शीर्ष 7-सीटर कार सेल्स
मारुति अर्टिगा की नवंबर 2024 में धूम रही जबकि इसकी 15150 यूनिट बिकी । वही पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 12,857 था ,जिसमें 18% वृद्धि देखी गई। महेंद्र स्कार्पियो ने भी निराश नहीं किया इसकी 12704 इंडिया की जो पिछले साल के मुकाबले 4% की बढ़त है।
मारुति इको ने 10 ,589 यूनिट्स बेच कर अपनी स्थिति dikhayi । ठीक उसी तरह महिंद्रा XUV700 ने 9,100 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि पिछले वर्ष की बिक्री से 26% ज्यादा हैं।
इनोवा हाई क्रॉस की बिक्री 7,867 यूनिट्स पहुंचे। जबकि किआ केरेंस 5,672 यूनिट्स बेचे। कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले, जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर और मारुति XL6 की बिक्री में कमी आई।
हुंडई अल्काजार, टोयोटा रुमियन, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसे मॉडल भी अपनी-अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2024 में ऐसे कई अवसर आएंगे जब ये मॉडल्स अपने दम पर कुछ खास कर दिखाएँगे।
मारुति इनविक्टो की भी जिक्र होनी चाहिए, जिसकी 434 यूनिट्स नवंबर 2024 में बिकीं, पिछले साल ये आंकड़ा 296 था।