महिंद्रा की नई XUV की दिखी टेस्टिंग में झलक ,बैटरी पैक और फीचर्स की खबर भी आयी सामने

Saroj kanwar
3 Min Read

महिंद्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। महिंद्राXUV.e9 प्रो प्रोडक्शन भी शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो कंपनी की कथित EV डॉट E9 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इसके डिजाइन को लेकर जानकारी पता चली है। महिंद्र एक्सयूवी e9 को लेकर बताया जा रहा है कि यह suv 700 suv का ev अवतार है।

महिंद्रा की ev डिजाइन पिछले साल दिखाए गए कॉन्सेप्ट की तरह ही है

टेस्टिंग के दौरान गई की देखी गई महिंद्रा की ev डिजाइन पिछले साल दिखाए गए कॉन्सेप्ट की तरह ही है। फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप ,फुल-विर्थ एलईडी लाइट बार और क्लोज आफ ग्रील दिया गया है । वही साइड प्रोफाइल में कंपनी ने लेटेस्ट एलॉय व्हील व्हील्स दिए हैं जो BE.09 से इंस्पायर्ड है। महिंद्रा की अपकमिंग कार coupe-SUV होगी जिसमें कनेक्ट एलइडी टेल लेप्स दिए जाएंगे। रियर बंपर में रजिस्ट्रेशन प्लेट की जगह दी गई है। इसके साथ ही रियर गेट में महिंद्रा का लोगो दिया गया है और संभव है कि लोगों के बीच नीचे नेम प्लेट दी जाएगी।

कार लेवल टू adas सेफ्टी फीचर के साथ आएगी

अपकमिंग XUV.e9 की कथित स्पाई शॉट में दावा किया गया है इसमें 12.3 इंच की तीन डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही 2-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके साथ ही सेंटर कंसोल में कन्वेंशनल शिफ्ट लिए दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार लेवल टू adas सेफ्टी फीचर के साथ आएगी।

यह अप्रैल 2025 में लॉन्च की जा सकती है

महिंद्रा की XUV.e9 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें XUV.e8 वाली बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जो भारत में अगले साल लॉन्च होनी है। इस कार में 80 kwh बैट्री पैक दिया जाएगा जिसे जो व्हील ड्राइव के लिए दो मोटर का सपोर्ट दिया जाएगा। यह मोटर 230 hp से 350 एचपी की पावर जेनरेट करेगी। कार की संभावित रेंज 435 से 450 किलोमीटर है । महिंद्रा की अपकमिंग ईवी XUV.e9 को लेकर बताया जा रहा है कि यह अप्रैल 2025 में लॉन्च की जा सकती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *