भारतीय कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बहू बहुप्रतीक्षित एसयूवी बोलोरो नियो प्लस भारत में लॉन्च हो गई है। अब तक 15 लाख ग्राहकों को अपना दीवाना बना चुकी बोलेरो एसयूवी के नए 9-सीटर ऑप्शन के तौर पर आयी बोलेरो नियो प्लस बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ-साथ पावरफुल इंजन से लैस है। स्टाइलिश बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बोलेरो नियो प्लस को महिंद्रा ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बोलेरो नियो प्लस P4 की एक्स शोरूम कीमत 11.39 लख नियो+पी10 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।
6 स्पीड गियर बॉक्स और रियर व्हील ड्राइव कंफीग्रेशन से लैस है
भारत में जिन लोगों का परिवार बड़ा है वह या जो टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटिंग बिजनेस , संस्थागत ग्राहक या लीज पर वाहन लेते है। उनके लिए महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें ड्राइवर समेत कुल नौ लोग आराम से बैठ सकते हैं बोलोरो न्यू प्लस 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन से लैस है जो 6 स्पीड गियर बॉक्स और रियर व्हील ड्राइव कंफीग्रेशन से लैस है।
इस एसयूवी में प्रीमियम इटेलियन इंटीरियर ,22.8 सेमी टच स्क्रीन इन्फेटेनमेंट सिस्टम ,ब्लूटूथ और usb के साथ-साथ अन्य फीचर्स के अलावा AUX कनेक्टिविटी भी है भी है। बोलेरो नियो प्लस में बेहतर माइलेज के लिए माइक्रो हाइब्रिड तकनीक है।
फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 सीटर SUV मजबूत स्टील बॉडी शेल, बॉडी ऑन फ्रेम कंस्ट्रक्शन है। इसके अलावा इसमें एक्स-शेप्ड बंपर, क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट ग्रिल, एक्स-शेप्ड व्हील कवर, साइड बॉडी क्लैडिंग, स्टाइलिश हेडलैंप, फॉग लैंप हैं।
फीचर्स की बात करें तो बोलेरो नियो प्लस में एबीएस के साथ ebd ,ड्यूल एयरबैग ISOFIX चाइल्ड सीट ,ऑटोमेटिक डोर लॉक फीचर्स है। इसमें हाइट एडजेस्टेबल और ड्राइवर सीट एंटी क्लियर irvm ,फ्रंट और रियर पावर विंडो आर्मरेस्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।इस SUV में एक्स-शेप्ड बंपर और क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल है। इसके अलावा कार में स्टाइलिश हेडलैंप, मजबूत बॉडी, फॉग लैंप, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस प्राइस 11.39 लाख रुपए शुरू होती है जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत 12 पॉइंट 49 लाख रुपए है। ध्यान रहे की कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार है ।