महिंद्रा Thar Roxx की हो गयी सबके सामने मुँह दिखाई , इस बार इस गाड़ी में मिलेगा इतना कुछ खास

Saroj kanwar
3 Min Read

महिंद्रा थार रॉक्स पिछले कई महीनो से ऑटो इंडस्ट्रीज चर्चा का विषय बनी हुयी है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को फाइव डोर को 12.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम की कीमत में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा थार रॉक्स का डिजाइन लगभग थार थ्री-डोर के समान ही है। फीचर्स के मामले में पहले से एडवांस हो गई है। यहां जानते हैं इस गाड़ी के अन्य फीचर्स के बारे में।

साउंड सिस्टम

महिंद्रा थार रॉक्स में हरमन गार्डन का साउंड सिस्टम लगा इसमें 9 हाई परफार्मेंस स्पीकर ,एक 12 चैनल डेडीकेटेड ,560 वाट एमप्लीफायर और एक 9 बैंड इक्वलाइजर इक्विलाइजर शामिल है । ऑडियो सिस्टम यूजर को प्री सेट विकल्पों में से अपने पसंदीदा सेटिंग चुनने की सुविधा देता है। यह फीचर suv के प्रीमियमनेस को बढ़ाता है।

फ्रंट सीट्स

महिंद्रा थार रॉक्स में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट है। वही ड्राइवर सीट में सिक्स वे पावर एडजस्टमेंट है लेडरेट सीट सामने बैठने वालों के लिए कूलिंग ग सुनिश्चित करती है जिसकी केबिन में के बाहर का तापमान चाहे जो भी हो आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है। हालांकि महिंद्रा थार राॅक्स की टॉप स्पीडस्पेक AX7L ट्रिम में ही ये सुविधा दी गयी है।

आर्मरेस्ट

महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन के अंदर एक और व्यावहारिक फीचर आर्म्रेस्ट है। इससे भी में आगे बैठने वाले के लिए स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में स्लाइडिंग आर्म्रेस्ट दिए गए हैं साथ ही इसमें कप होल्डर के साथ रियल सीट आर्म्रेस्ट भी है जो बेस मॉडल mx1 को छोड़कर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।

क्लाइमेट कंट्रोल

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आजकल का आधुनिक कारों में लोकप्रिय हो रहा है। महिंद्रा थार राॅक्स में भी यह फीचर दिया गया है। हालाँकि यह सभी वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है। केवल AX3L, AX5L और AX7L वेरियंट ही इस फीचर से लैस है।

ORVMS

महिंद्राथार रॉक्स की इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs भी दिए गए। इसके अलावा सभी के टॉप वैरियंट पावर फोल्डिंग orvm फीचर भी दिया गया है। यह एक व्यवहारिकफीचर है जो सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर को orvm का एडजस्ट करने के लिए विंडो को नीचे की जरूरत करने की जरूरत नहीं है। बारिश में मौसम खराब की स्थिति में खास तौर पर बहुत उपयोगी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *