केएल राहुल आगामी सत्र में टीम के कप्तान होंगे या नहीं सवाल पर लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कहा के LSG परिवार का हिस्सा है। मैं रहेंगे मैं किसी तरह की अफवाह का भरोसा नहीं करता।
रिटेंशन या कप्तानी पर निर्णय लेने के लिए भी बहुत समय है
कप्तान के बदलने के बारे में अभी से बात करना ठीक नहीं है। रिटेंशन या कप्तानी पर निर्णय लेने के लिए भी बहुत समय है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होग।
अब देखना दिलस्चप्स होगा की के एल राहुल को LSG रिटेन करती हैं तो क्या वह टीम के कप्तान बने रहेंगे या नहीं। वही मयंक यादव को लेकर गोयनका ने कहा की वह मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी में है मयंक बेहतरीन गेंदबाज है। मुझे लगता है की आने वाले समय में वह इनिदना टीम के अहम गेंदबाज होंगे।