LIC Jeevan Laabh Policy: मात्र 252 रुपए की बचत करके, मिलेंगे 54 लाख रुपए

Saroj kanwar
4 Min Read

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छी अच्छी योजना लॉन्च करती रहती है। जबकि पॉलिसी खरीदने पर सेफ्टी और इसी के साथ सेविंग्स अकाउंट दोनों का लाभ प्रदान करती है।दरअसल हम जिस पॉलिसी की बात करें उसका नाम LIC जीवन लाभ पॉलिसी है। इस प्लान में पैसे जमा करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर सभी राशि एक मुस्त मिलती है। अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने निवेश करना होता है। इस पॉलिसी के अंतर्गत निवेश करने के लिए निवेशक की आयु कम से कम 8 साल और अधिकतम आयु 59 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आप इस प्लान को 16 साल , 21 साल और 25 सालों केलिए खरीद सकते है। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आर्टिकल आखिर तक पढ़े।

नॉन-इलेक्ट प्रीमियम पूरे फायदे के साथ आने वाला एंडोमेंट प्लान हैं।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी प्लान यह एक नॉन-इलेक्ट प्रीमियम पूरे फायदे के साथ आने वाला एंडोमेंट प्लान हैं। यदि आप इसमें निवेश करते हैं तो आप सुरक्षा का लाभ मिलता है । इसके अलावा अगर आप मैच्योरिटी के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसी होल्डर द्वारा निवेश की गई सभी अमाउंट 9 महीने को वापस की जाती है जबकि बीमा धारक जीवित रहने पर एलआईसी की तरफ से परिवार Lumpsum Amount दी जाती हैं।

पॉलिसी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है

जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश करने के बाद जीवन बीमा धारा को इस पॉलिसी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है। इसका मतलब है कि आपको जितना भी ब्याज के रूप में पैसा मिलेगा उस पर आपको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं होगी। ध्यान दीजिए निवेशकों को कोई इनकम टैक्स की धारा 80 सी के अंतर्गत और इसके साथ 10d के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है। परंतु आपको सालाना 150000 तक की टैक्स पर छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको कई सारे मेच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं। वैसे आप LIC जीवन लाभ प्लान 16 साल ,21 साल, 25 साल के लिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को बोनस के साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।

लगभग 20 लख रुपए जमा करने होंगे

अगर आप रेगुलर 3 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको आगे चलकर लोन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाती है। इसके अलावा आपको एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर का भी लाभ प्रदान किया जाता हैं। इसे हमने आपके ऊपर बताया कि जीवन लाभ पॉलिसी लेने के लिए आपके न्यूनतम उम्र 18 और 59 साल के बीच होनी चाहिए । उदाहरण के तौर यदि कोई निवेशक 25 साल की उम्र में इस जीवन लाभ पॉलिसी को खरीद लेता है तो उस व्यक्ति को हर दिन 252 रुपए बचत होंगे । इसके अलावा आपको हर महीने 7500 का प्रीमियम भरना होगा इसी के हिसाब से आपको लगभग हर साल 90 हजार 867 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। यानी कि आपको इसमें लगभग 20 लख रुपए जमा करने होंगे।

बीमा धारक को 54 लाख रुपए तक की राशि मिलती हैं

इसके बाद पॉलिसी परिपक्व होने के बाद बीमा धारक को 54 लाख रुपए तक की राशि मिलती हैं। इसके अलावा यदि इस पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर बोनस के साथ-साथ फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ (Final Additional Bonus Benifits) भी मिलता हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *