सरकारी बाबू के घर पर मिला कुबेर का खजाना ,अफसरों के गिनते गिनते थक गए हाथ

Saroj kanwar
2 Min Read

तेलंगाना में एक ऐसे सरकारी लोगों का पता चला है जो अफसर नहीं बल्कि काले धन का ‘कुबेर’ है। जी हां तेलंगाना में छापेमारी में एक अफसर के घर से खजाना मिला है जिसे देखकर छापेमारी करने गई टीम भी हैरान है। दरअसल तेलंगाना में एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने तेलंगाना राज्य के अफसर की आवाज पर छापेमारी कर 100 करोड़ की संपत्ति बरामद की है। ACB की टीम ने जिस सरकारी अफसर के घर छापेमारी की उसका नाम एस. बालकृष्ण है। इस अफसर के घर से जितने कैश मिले उसे गिनती गिनती इACB की टीम थकी जा रही है।

कौन है यह सरकारी बाबू

दरअसल एसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस बालकृष्ण के परिसर पर एक साथ छापेमारी की इस दौरान ACB की टीम ने करीब 100 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की। एस बालकृष्ण पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में टाउन प्लानिंग के निर्देश के रूप में काम किया था। भ्रष्टाचार निरोधक संस्था एसीबी की 14 टीमों की तलाशी बुधवार को दिन भर जारी रही और आज यानी गुरुवार को फिर से शुरू होने की संभावना है।

आरोपी अफसर बालकृष्ण के बैंक लॉकर अभी तक खोले नहीं गए है

आरोपी अफसर बालकृष्ण के ,घर ,कार्यालय उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई जिसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बरामद हुई। आरोपी अफसर बालकृष्ण के बैंक लॉकर अभी तक खोले नहीं गए है। माने जा रहा है उनमें भी टीम को भारी भरकम संपत्ति की डिटेल मिली है। इसी महीने कम से कम चार बैंकों में लोकरो की पहचान की ऐसी भी अधिकारियों को कथित तौर पर अधिकारी के आवास पर आवास पर नकदी गिनने वाली मशीनें मिली हैं। एचएमडीए में सेवा करने के बाद से उन्होंने कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की थी ,जारी तलाशी से और अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *