जानें 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?

Saroj kanwar
3 Min Read

घर या किसी प्रकार की औद्योगिक प्रतिष्ठान में सोलर सिस्टम की स्थापना करने से पहले आपको बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक है। बिजली के लोड के अनुसार ही उचित क्षमता का सोलर सिस्टम को लगाया जा सकती है। यदि आपके स्थान में प्रतिदिन बिजली का लोड 13 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है तो ऐसे में आप 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं जिसके द्वारा प्रतिदिन 15 यूनिट बिजली का निर्माण किया जाता है। 3 किलो वाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको देते हैं।
ग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करें जिसमें इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ सोलर पैनल की बिजली को शेयर किया जाता है तो ऐसे में आप सभी प्रकार की रेटिंग के विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं क्योंकि वह सिस्टम ग्रिड की बिजली के द्वारा ही संचालित होती है जबकि यदि आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं तो आप सीमित उपकरणों को चला सकते हैं।

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से मासिक औसतन 400 यूनिट तक बिजली का निर्माण किया जा सकता है।

3 किलो वाट सोलर सिस्टम का अर्थ क्या है

1 किलो 1000 वाट होते हैं वाट शक्ति का मात्रक होता है 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम में 3000 वाट होते हैं। 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम को इस प्रकार समझा जा सकता है कि जिस सोलर सिस्टम में 3000 वॉट तक की लोड चलाया जा सकता है।

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से करने का सही सही संचालित करने के लिए आवश्यक है कि सही क्षमता की सोलर इंटर्वर्टर का प्रयोग किया जाए जिससे कि 3 KVAके लोड को संचालित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम में उपभोक्ता अपने बजट में आवश्यकता के अनुसारपॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं?

3 किलो वाट सिस्टम से घर के लगभग सभी उपकरणों को चलाया जा सकता है। लेकिन सभी उपकरणों को एक साथ नहीं चलाया जा सकता क्योंकि ऐसा करने सोलर सिस्टम में जॉब करने में खराबी उत्पन्न हो सकती है आप निम्न उत्पन्नों को 3 किलो वाट सोलर सिस्टम से निर्मित बिजली से मध्य संचालित कर सकते हैं।

ट्यूबलाइट
LED बल्ब
सीलिंग फैन
लैपटॉप एवं डेस्कटॉप कंप्यूटर
LED टीवी
रेफ्रिजरेटर (500L)
कूलर
एयर कंडीशनर (AC- 1 Ton)
सेट-अप बॉक्स
Music System
Laser Printer
Juicer Mixer Grinder
टोस्टर (800W तक)
वाशिंग मशीन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *