आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से KKR और SRH के खिलाफ मैच से होने वाली है। भारतीय टीम इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। वहीं इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इसके बाद आईपीएल खेलने में व्यस्त हो जाएंगे। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहला आईपीएल मैच खेलने वाली है। लेकिन फ्रेंचाइजी के पास अभी तक कोई कप्तान नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी किन्हें अपना कप्तान और उपकप्तान बना सकती है।
रिंकू सिंह हो सकते है कप्तान
आईपीएल 2024 में KKR की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटर शिप में आईपीएल का तीसरा ख़िताब अपने नाम किया था। हालांकि आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन की पहले KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया। वहीं रिंकू सिंह को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया।
रिंकू सिंह को केकेआर अपना कप्तान बना सकती है
आईपीएल 2025 की पहली मिडिया रिपोर्ट की माने तो रिंकू सिंह को केकेआर अपना कप्तान बना सकती है। रिंकू सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। वही रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मावेरिक्स की टीम की विजेता बनाया। ऐसे में KKR की टीम आईपीएल 2025 में अपनी टीम का कप्तान बना सकती है। आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह को फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बन सकते हैं वहीं वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी अपनी टीम का उपकप्तान बना सकती है। आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश्वर को रिलीज कर दिया था लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के अवसर में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23 पॉइंट 75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था ।
केकेआर की टीम ने पिछले सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान टीम के लिए रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी ने दोनों को करोड़ो की सैलरी दी है, जहां वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रूपये मिले हैं, वहीं रिंकू सिंह को 13 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया था।