जयपुर में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। JDA इस साल तीन आवासीय योजना लॉन्च कर चुका है जिनमें से एक की लॉटरी निकल जा चुकी और दो योजनाओं के लिए लॉटरी निकलनी बाकी है इस बीच खबर है कि यह JDA 3 और आवासीय योजनाएं लांच करने वाली है।
जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में शुक्रवार को कालवाड़ रोड स्थित अटल बिहार आवास योजना की लॉटरी निकाली गई। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नई योजना की लॉटरी कंप्यूटर का बटन दबाकर निकाली। 284 भूखंड वाली इस योजना में 83167 लोगों ने भाग्य आजमाया था।
लोगों को मिलेंगे विवाद रहित भूखंड
लॉटरी निकालने के बाद मंत्रीझाबर सिंह खर्रा ने कहा की अगले माह जेडीए शहर के अलग-अलग स्थानों पर तीन आवासीय योजनाएं और लॉन्च करेगा। इससे लोगों को विवाद रहित भूखंड मिल सकेंगे।
यहां आएगी नई योजनाएं
जॉन 12 के मंशारामपुरा में करीब 80 हजार वर्ग मीटर में आवासीय योजना की कवायद चल रही है। इस योजना में करीब 250 भूखंड होंगे।
दौलतपुरा बेनाड में 1.89 लाख वर्ग मीटर एरिया में 350 भूखंड की योजना सृजित करने की JDA तैयारी में है। यहां दुकान भी होगी।
जॉन 13 में बस्सी के करधनी में योजना सृजित करेगा। JDA अधिकारियों की माने तो इसमें 250 से अधिक भूखंड सृजित किए जाएंगे।
जेडीए में कार्मिकों की कमी होगी दूर
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा की कॉलोनियों से मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का भी काम चल रहा है ताकि लोग घर बनाकर रह सके। जेडीए में कार्मिकों की कमी पर मंत्री ने कहा की वित्त विभाग को को पत्रावली भेजी है वहां से स्वीकृति मिलने के बाद स्थायी कार्मिक जेडीए को मिलेंगे। जेडीसी आनंदी ने कहा कि कई वर्ष के बाद जेडीए ने योजना लॉन्च की है। सामूहिक प्रयास से भूमि से अतिक्रमण हटाया और योजना सृजित की गई। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी व्यक्तियों और सहकारी समितियों के माध्यम से जो योजनाएं विकसित हुईं, उनकी शिकायतें मिली थीं। उसके बाद कॉलोनी सृजित की जा रही हैं।