जून 2024 से पड़ रहे त्रयोदशी के चलते कोई भी शुभ काम करना वर्जित है के अनुसार 23 जून से 5 जुलाई तक त्रयोदशी पक्ष आ रहा है। यह पक्ष द्वापर युग में महाभारत काल के समय कौरवो – पांडवों के बीच युद्ध के समय आया था। जिसमे लाखों सैनिक ,योद्धा और राजा मारे गए थे । ज्योति शास्त्र में इसे इसे विश्व घस्त्र पक्ष पक्ष भी कहते हैं।
इसमें कोई भी शुभ काम करने का लाभ नहीं मिलेगा
ज्योतिष के अनुसार इसमें कोई भी शुभ काम करने का लाभ नहीं मिलेगा बल्कि उसका उल्टा परिणाम मिलेगा। ज्योतिष के मुताबिक ,त्रयोदशी पक्ष में गृह प्रवेश ,मुंडन , जन्मदिन ,शादी या अन्य कोई भी शुभ कार्य न करें। ज्योति शास्त्र में इस पक्ष को विनाशकारी पक्ष कहते हैं। जब भी यह पक्ष आता है देश ही नहीं पूरा विश्व इससे प्रभावित होता है। इस पक्ष के समय में युद्ध होने की अधिक संभावना रहती है। यह पक्ष विनाश का प्रतीक है।
इस पक्ष को ज्योतिष शास्त्र में जनहानि करने वाला बताया गया
हरिद्वार के विद्वान ज्योतिष आचार्य श्रीधर शास्त्री शास्त्री बताते हैं कि ,द्वापर युग में महाभारत काल के समय इस पक्ष में ही कौरवो पांडवों के बीच युद्ध हुआ । इसमें लाखों सैनिकों योद्धाओं को संहार हुआ था। ज्योतिषाचार्य श्रीधर के अनुसार ,यह पक्ष विनाश कारी है। इस पक्ष को ज्योतिष शास्त्र में जनहानि करने वाला बताया गया ।
इस पक्ष में कोई भी शुभ काम करना वर्जित है
बता दे जितना हो सके इस पक्ष में सत्कर्म करते हुए पूजा पाठ करें साथ ही उनका कहना है कि इस पक्ष में कोई भी शुभ काम करना वर्जित है। इस पक्ष में शादी ,विवाह ,मुंडन ,जन्मदिन घर का मुहूर्त आदि ने काम शुभकामना करें। इस पक्ष में करने से शुभ काम करने पर उसके लिए अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं इस वक्त में सत्कर्म करते रहे और ईमानदारी से अपना कार्य करें। भगवान की भक्ति करते रहेंगे तो इस प्रकार पक्ष का प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है और बृहस्पति शुक्र के ग्रस्त होने से शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।