बच्चों का बचपनमें ऐसे संस्कार दिए जाते है जिनकी मदद से बड़े होकर अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करने के साथ-साथ आगे बढ़ सके। अगर बच्चों की सही परवरिश न की जाए ना तो उसे बड़े होकर अपनी जिंदगी खराब करते हैं बल्कि उनके माता-पिता का भी उनकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से पेरेंट्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से ही बच्चों की सही परवरिश की सलाह लेते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को अच्छी परवरिश कर सकते इतना ही नहीं बच्चा बड़ा होकर आप भी आपका नाम रोशन करेगा।
कैसे सोचना है
अगर पेरेंट्स बच्चों के साथ गलती कर बैठते है बच्चों को कैसे सोचना चाहिए इस जगह क्या सोचना हैवो सीखने लगते है। जब आप अपनी तरह से अपने बच्चे को सोचने के लिए कहेंगे तो वैसा नहीं होगा । क्योंकि आपकी और उसकी उम्र बहुतफर्क है। आपको बच्चे को सिखाना है की अगर वो किसी परेशानीफंस जाते है तो सोचो इससे बाहर कैसे निकल सकता है और उसे सॉल्व करने से घबराएं नहीं।
लापरवाही ना बरते
बच्चो के कुछ साल ही होते हैं जिसमें उन्हें अच्छी चीजे समझायी जा सकती है। अगर आप उसे समय लापरवाही कर गए तो बच्चा आगे चलकर हाथ से निकल जाता है। इसलिए बच्चों की परवरिश में कोई लापरवाही ना बरते जो आगे चलकर आपको मुश्किल में डाल दे।
बच्चे के दोस्त बने
बच्चे की परवरिश पेरेंट्स को ऐसे करनी चाहिए कि बच्चा आपका दोस्त बन जाए । गलती करने पर उसे डांटे में अगर उसके साथ ओपन रहे हैं। अगर कोई उसे परेशानी हो तो आपके साथ शेयर कर सके। उसे यह डर ना हो की अगर वो आपको बताएगा की तो उसे मार पड़ेगी। इसलिए हमेशा बच्चों के दोस्त बनकर ही उसके साथ रहे।