घर की सुख शांति और समृद्धि को बनाए रखने में वास्तु शास्त्र अहम् भूमिका निभाता है। यह सही हो तो घर में पैसो आवक बनी रहती है ,लड़ाई झगड़ा भी नहीं होते सही वास्तु दोष उत्पन्न हो जाए तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। घर की सुख शांति भी भंग हो जाती है। सही वास्तु और घर की सकारात्मक उर्जा बनाए रखने के लिए साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। साफ-सफाई के लिए अधिकतर लोग घर में झाड़ू को रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि झाड़ू भी आपकी अमीर या गरीबों की वजह बन सकती है। झाड़ू को रखने में कुछ नियम होते है इन नियमों का उल्लंघन करें तो वास्तु उत्पन्न हो जाता है । नतीजन आपका घर में पैसों की कमी देखने को मिल सकती है।
मृत्यु मत्स्य पुराण में झाड़ू को मां लक्ष्मी को रूप भी बताया गया इसलिए इसके रखरखाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पैरों में ना आने दे
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह रखे जहां पर वह आपके पैरों में नहीं आये यदि आपके पैर बार-बार झाड़ू से टच हो रहे हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। फिर वह आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि नहींबरसाती ऐसे में घर में पैसे की अवाक् रुक जाती है।
छुपाकर रखे
वास्तु के अनुसार झाड़ू को घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां से अ वह ग्रहणी व अन्य सदस्यों को न दिखे। घर में पड़ी हुई झाड़ू किसी भी किसी का ध्यान जाना वास्तु दोष का कारण बन सकता है। ऐसे में झाड़ू को खुले में रखने की बजाय छुपा कर रखें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें की झाड़ू को कभी बेडरूम में नहीं रखें इससे घर की बरकत जाती है।
दिशा में रखने से बचे
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने की सही दिशा का जिक्र भी देखने को मिलता है। इसके अंदर झाड़ू का उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए मान्यता है की इस दिशा में झाड़ू रखने से धन की कमी होने लगती है । वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने की सही दिशा उत्तर पश्चिम व दक्षिण दिशा होती है।
इस दिन बदले झाड़ू
यदि आपकी झाड़ू पुरानी हो गयी है और नई झाड़ू लाना चाहते है इसका भी एक खास दिन होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ,शनिवार के दिन झाड़ू लाना शुभ माना जाता है ऐसे झाड़ू बदलने से सारी दिक्कतें दूरहोती है।