भारतीय ऑटो मार्केट में पेट्रोल डीजल के अलावा सीएनजी से भी चलने वाली गाड़ियों की डिमांड देखी जा रही है। हालाँकि अभी के समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर लोग तेजी से रुख बना रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों से भी पॉल्यूशन होता है।
अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट्स की राय बताते है और जानते है की क्या सच में ऐसा हो रहा है।
दरअसल लम्बे समय से दिल्ली जैसे बड़े शहरों में पॉल्यूशन की समस्या देखी जा रही है जिसका सबसे बड़ा मुख्य कारण ट्रांसपोर्ट को माना जाता है।अब आप जरूर सोच रहे होंगे कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की वजह से ऐसा होता है जबकि सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों से पॉल्यूशन का कोई नाता नहीं है।
लेकिन इसी बात को लेकर हाल ही में स्टडी की गई जिसमें कैसे जानकारी हाथ लगी है इसे जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे। बता दे दिल्ली में हर समय पॉल्यूशन की समस्या बनी रहती है।ऐसे में इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन (ICCT) की ओर से एक जांच किया गया। इसमें पाया गया कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेशन चेक करने के बाद ही भारी संख्या में ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी वजह से दिल्ली और दिल्ली के आसपास के शहरों में लोगों को पॉल्यूशन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।यही वजह है कि दिल्ली और दिल्ली के आसपास के शहरों में पॉल्यूशन की समस्या हर रोज देखने को मिलती है।