आईपीएल 2025 से सभी टीमों ने अपनी टीम को अंतिम रूप देने का रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है। 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दिया । आईपीएल 2025 में कई टीमें ऐसी है जो अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद एक कप्तान पर अंतिम फैसला लेगी ।
मेगा ऑक्शन के बाद टीम के कप्तान के नाम ऐलान करेगी
इस समय जो सबसे ज्यादा चर्चा में आईपीएल की टीम है आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर खबर आई थी कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन फ्रेंचाइजी साफ कर दिया है कि वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद टीम के कप्तान के नाम ऐलान करेगी।
फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानबनाने के मूड में नहीं
आईपीएल 2025 की रिटेन लिस्ट के आने के बाद खबर आई थी की फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को 21 करोड़ देकर इसलिए रिटेन किया क्योंकि इस टीम का कप्तान बनना चाहते हैं । वहीं कुछ रिपोर्टर्स की माने तो विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी से एक बार फिर खुद उनको कप्तान बनने को कहा लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानबनाने के मूड में नहीं।
आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबाट ने आईपीएल 2025 के लिए टीम के कप्तान बनने को लेकर कहा कि ,मेरे बयान से फैन्स को दुख होगा लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमने आरसीबी की कप्तानी को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं। ऑक्शन के बाद हम टीम के अगले कप्तान के रूप में अंतिम रूप से कोई निर्णय ले पाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम विराट कोहली को एक बार फिर टीम कैप्टन नहीं बनना चाहते।
आरसीबी की टीम में विराट कोहली कप्तानी में 9 साल आईपीएल खेल चुके है
आरसीबी की टीम में विराट कोहली कप्तानी में 9 साल आईपीएल खेल चुके है लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सके । ऐसा इस दौरान एक बार टीम फाइनल तक जरूर पहुंची लेकिन वह सनराइजर्स हैदराबाद के सामने टीम को हार का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट की माने तो आरसीबी की फ्रेंचाइजी केएल राहुल के संपर्क में है आईपीएल 2025 की मेगा ओसखं में खरीद कर टीम का कप्तान बनना चाहती है लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
टी20 में 7586 रन बना चुके हैं केएल राहुल
केएल राहुल के टी20 आंकड़ो पर बात करें तो टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस टीम की कप्तानी की है। वहीं अब तक उन्होंने 226 टी20 मैचों के 213 पारियों में 41.91 के औसत और 135.85 के स्ट्राइक रेट से 7586 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 6 शतक और 65 अर्धशतक भी निकले हैं।