भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट में महज साधारण ट्रॉफी नहीं है बल्कि कई बार हार के गम और कम करने का मरहम भी है। भारतीय टीम का वनडे विश्व कप 2023 के किनारे में पहुंचकर करोड़ो फैन्स का टूट चूका था। भारत का हार यही नहीं रुका WTC प्वाइंट टेबल में लंबे समय से टॉप रहने के बाद आखिर जे 2 टेस्ट सीरीज की हारने फाइनल से बाहर कर दिया। इससे पहले भी WTC फाइनल खेलकर ट्रॉफी से दूर रही है। अब आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। टूर्नामेंट में भारत का सेमीफाइनल खेलने का रास्ता साफ़ है बस ये काम करना होगा।
भारतीय टीम समेत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है
भारतीय टीम समेत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है और यह टीम दो ग्रुप में बंट चुकी है। भारतीय टीम पाकिस्तान ,न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ हिस्सा बन चूका है। भारत के सामने सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो चुका है । भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को है और दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होना है। बस भारत को सेमीफाइनल में किसी भी दो टीम को हराना है और सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा।
ऐसे में भारत के पास सुनहरा अवसर है ट्रॉफी जीतने का
भारत को आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियन बना इसके पहले भी भारतीय टीम साल 2002 में भी भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था । अब इतने साल बाद भी एक बार फिर मौका आ चुका है। जब भारतीय टीम फाइनल जीत सकती है हालांकि भारत को अपने ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से सामना होगा। सेमीफाइनल भी भारत में दुबई में खेलेगा। दुबई की पिच भारत के स्पिन के लिए मदद भी करती है. ऐसे में भारत के पास सुनहरा अवसर है ट्रॉफी जीतने का ..