भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की तूफानी पारियों संजू सैमसन की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों का योगदान दिया
भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने तक दिए और 6 विकेट गंवा दिए। भारतीय स्पिनर्स के बदौलत भारत ने इस मैच को 61 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को बेहद निराश किया और सिर्फ सात रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए उन्होंने संजू सैमसन के साथ मिलकर भारतीय पारी कोसंभाला। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई। जहां सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों का योगदान दिया।
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए और संजू सैमसन के साथ मिलकर उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान किया। संजू सैमसन ने सिर्फ 50 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली जिससे 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे। वही तिलक वर्मा ने 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका और अंत में रनरेट स्लो होने की वजह से भारतीय टीम ने जिस अंदाज में शुरुआत किया था उस अंदाज में फिनीश करने में असफल रही, लेकिन टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 202 रन जरुर बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं बाकी 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत
भारतीय (IND vs SA) कोच वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार कोचिंग का परिचय देते हुए साउथ अफ्रीका की पिच पर 3 स्पिनरों को मौका दिया, जो साउथ अफ्रीका की सरफेस पर गजब का प्रदर्शन किया । स्पिनर्स ने इस पिच पर शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत के जीत की पटकथा लिख दी।