IND vs SA: ‘8 साल बर्बाद कर दिए उसके..’, संजू के शतक लगाते भड़के फैंस, BCCI से लेकर रोहित की लगा दी क्लास

Saroj kanwar
2 Min Read

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज T20 मैच में पहला t20 मैच डरबन के मैदान में खेला गया। इस मैच भारतीय टीम की कप्तान सूर्या टॉस हार गए हुए हैं। वही अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने पर भारत की तरफ से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे। इसके बाद अभिषेक शर्मा जल्दी ही आउट होकर चले गए।

अफ्रीका की टीम महज 141 पर ऑलआउट हो गयी

वहीं संजू के बल्ले से आग निकालता रहा। किसी बल्लेबाज ने रख कर नहीं बल्कि आते हिट करने में विकेट कमाया तो वही संजू सैमसन ने टक्कर चारों तरफ छक्के और चौके चले। इस तरह भारतीय टीम ने संजू की SHTK की बदौलत 202 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी अफ्रीका की टीम महज 141 पर ऑलआउट हो गयी. और भारत 61 रन से जीत गय।

पिछले सीरीज में गौतम गंभीर ने संजू को ओपनिंग का मौका दिया था जिसमें दो मैच में असफल रहे लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने हैदराबाद में खेलते शतक जल्दी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में संजू ने तूफानी शतक ठोक दिया संजू सैमसन ने ऐसी लाजवाब पारी के लिए उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके जड़े। तूफानी पारी देखकर सब संजू की तारीफ कर रहे हैं वहीं उनके फैंस बीसीसीआई पर भड़क रहे है।

बता दें, फैंस अब bcci और रोहित पर जमकर बरस रहे है। संजू की अभी उम्र 29 साल है. ऐसे म उनको पहले ऐसे मौके क्यों नहीं दिए और उनके करियर के 8 साल बर्बाद होने के आरोप भी लगा रहे है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *