भारतीय टीम इस शानदार फार्म में चल रही है। टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन T20 के बाद वनडे में भी टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वापसी कर ली है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की अगवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने चार विकेट से अपने नाम किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच भारत की जीत की सबसे ख बड़े नायक रहे षुब्मह्मं गिल जिन्होंने दबाव में 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई । लेकिन वहअपना शतक पूरा नहीं कर सके। भारतीय के उप कप्तान की बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस समय भारतीय टीम की स्थति बहुत ही खराब थी। भारतीय टीम ने दोनों अपने बल्लेबाजों का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया इसके बाद शुभमण गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और भारत की मैच में वापसी कराई। इस दौरान श्रेयस ने सिर्फ 36 गेंद में नौचौके और २चक्को की मदद से 59 रनो की पारी खेली।
शुभमण गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई
इस दौरान शुभमण गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई ,वहीं इसके बाद शुभमण गिल और अक्षर पटेल बीच 108 रनों की साझेदारी हुयी। अक्षर पटेल 52 रन बनाकर आउट हुए । वही शुभमण गिल शतकीय पारी की तरफ बढ़ रहे थे। भमन गिल, हार्दिक पंड्या की जल्दबाजी का शिकार बने और अपने शतक से चूक गये। केएल राहुल के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी और शुभमन गिल उस दौरान अपने शतक से 17 रन दूर थे, इसी बीच हार्दिक पंड्या ने एक छक्का जड़ दिया, जिसके वजह से शुभमन गिल जल्दबाजी में आए और तेज खेलने के चक्कर में 87 रनों पर आउट हुए और 13 रन से शतक से चूक गये
शुभमण का मैन ऑफ द मैच चुना गया
भारतीय टीम की जीत के बाद शुभमण का मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसके बाद पोस्ट में के मैच के संबंध में गिल ने कहा कि ,मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो है यह उनकी तरफ एक अच्छा फैसला था । मुझे लगता है कि जब मैं 70 के आसपास बने आसपास बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने जो पुल मारा वह मेरा पसंदीदा रहा।
वही शुभमण ने इस दौरान कहा कि , जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी हमने विकेट की चौके पर रन बनाने की कोशिश की । मैं बस यह जानना चाह रहा हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास है, उसे देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है।