भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मेचो कि टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के पहले 4 मेचो के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में पीछे है । ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2 -1 से बढ़त हासिल कर लिया है। वही टीम इंडिया जब तक सिर्फ एक मैच ही जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के पास इस सीरीज के बराबर खत्म करने का अंतिम मौका है। टीम इंडिया 5 में टेस्ट को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। इसके पीछे दो वजह है। पहला तो इस सीरीज को बराबर करने के लिए भारतीय टीम को इस आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी। आईसीसी वर्ल्ड T20 टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है।
पांच मेचो में सबसे ज्यादा निराश ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा ने किया है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए पांच maicho में सबसे ज्यादा निराश ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा ने किया है। ऋषभ पंत की जब भी टीम इंडिया को जरूरत थी। वह खराब शॉट खेलकर पेवेलियन लौट गए। और टीम इंडिया को मझधार में छोड़कर चलते बने। ऋषभ पंत की यही गैर जिम्मेदाराना रवैया भारत के लिए मुसीबत खड़ी करता रहा है। अगर ऋषभ पंत बाहर होते हैं तो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर उनकी जगह ध्रुव जरेल मौका दे सकते हैं।ध्रुव जरेल को एक मैच में मौका मिला था । लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। फिर भी ऋषभ पंत की जगह उन्हें पांच टेस्ट मैचों मौका दिया जा सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्रदर्शन काफी खराब हो रहा है। रोहित शर्मा इस पुरे सीजन में 20 रनो की पारी भी नहीं खेल पाए। पहले दो मैचों में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की लेकिन वहां फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ओपनिंग करने की जिम्मेदारी उठाई। वहां भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता
अब रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रोहित शर्मा के बाहर होने पर उनकी जगहशुभमण गिल की प्लेइंग में एंट्री हो सकती है वह नंबर तीन पर खेलते हुए दिखेंगे तो के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश देवी इस समय चोट से परेशान है इस बात कीइस बात की पुष्टि खुद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने की है उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया गया है की आकाश डीप की पीठ में दर्द और पांचवे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं है । ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया में प्रसिद्ध कृष्णा या फिर हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। आकाशदीप की छुट्टी होने के बाद प्रसिद्ध कृष्ण को खेलने की संभावना ज्यादा है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कि खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी।