भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज को अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। इजिसके पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था, इसके बाद भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा , जिसमें रोहित शर्मा ने कप्तानी करना पड़ा था।
रिश्ते इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया जब बारिश की वजह से ड्रॉ पर मैच पर खत्म हुआ। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही सीरीज 1 -1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम पिछले 2 मैच में बेहद कमजोर नजर आई है, जिसके बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग बढ़ गई है ।
Rohit Sharma ने Mohammed Shami पर दिया ये अपडेट
गाबा में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी के गेंदबाज कुछ खास कमाल नही दिखा सके, खासकर मोहम्मद सिराज वो प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसके बाद टीम इंडिया की मोहम्मद शमी को याद आने लगी है और कप्तान रोहित शर्मा ने गाबा टेस्ट के शमी के बारे में, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एनसीए से कोई उनके बारे में बात करे, कि वह कहां रिहैब कर रहे हैं। उन लोगों को आगे आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि वह अपने देश में काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने में भी कुछ शिकायतें हैं। इसलिए आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि खिलाड़ी यहां आए और फिर खेल के बीच में बाहर चले जाए।
मोहम्मद शमी के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने यह कहा कि,
आप जानते हैं कि जब इस तरह की चीज होती है तो क्या होता है ,इसलिए हम बात तब तक कोई जोखिम नहीं लेना चाहते जब तक की 100% यह 200% तक सुनिश्चित न हो हम कोई जोखिम नहीं लेने जा रहे हैं अगर NCA के लोगों को लगता है कि वह ठीक हो सकता है और खेल सकता है तो दरवाजा खुला है, हम उसे पाकर खुश होंगे।
टीम इंडिया को खल रही है Mohammed Shami की कमी
भारतीय टीम जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है, जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी कोई गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर सका है । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखे, सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही 6 विकेट निकाल सके थे, बाकी के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बना डाले।