भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच का खत्म हुआ है और इसी के साथ यह सीरीज और भी रोमांचक हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ये सीरीज अभी 1 -1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगर फाइनल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल खेलना है तो हर हाल में उसे बाकी के बचे दोनों टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच मे एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।यहां जानते हैंचौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेयिंग 11 क्या हो सकती है।
चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है
भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। शुभमण गिल अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे मैं चौथे टेस्ट में से बाहर कर उनकी जगह सरफराज खान या ध्रुव जरेल को मौका दिया जा सकता है। वही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी मेलबर्न टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच शानदार बल्लेबाजी जरूर की थी लेकिन गेंद से कुछ खास करने में असफल रहे थे। ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को एक बार मौका दिया जा सकता है। लेकिन उसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था।
मेलबर्न टेस्ट एक बार फिर से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब तक तीन टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में टीम इंडिया उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दे सकती है जिससे भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो जाए। वही आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तेज गेंदबाज आक्रमण की अगुआई करते हुए नजरआएंगे।
चौथे टेस्ट के लिए Team India की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, आकाश दीप।