IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल को मिली कप्तानी तो ये नया खिलाड़ी बना उपकप्तान ,ये नई स्क्वॉड हुयी तैयार

Saroj kanwar
3 Min Read

22 जनवरी से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी और और आने वाले समय में भारत को कई बड़े टीमों के साथ T20 मैच खेल रहे हैं। सीरीज के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में खेलती हुयी नजर आएगी जहाँ फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक देखा जाए तो सितंबर 2026 में अफगानिस्तान और भारत के बीच तीन मैचों की T 20 सीरीज होगी।

शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है

इसके लिए T20 की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है क्योंकि सूर्यकुमार के बाद एक वही है जो भारत की T20 कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं उप कप्तान के तौर पर मैनेजमेंट एक नए खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ जो T20 सीरीज होने वाली है उसमें शुभमण गिल को कप्तान और उसका कप्तान के तौर पर यशस्वी जायसवाल को जिम्मेदारी सौंप जा सकती क्योंकि वह T20 क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल को कप्तानी करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है ।

हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है

अगर ऑलराउंडर की बात करे तिलक वर्मा ,अभिषेक शर्मा और रियान प्राग की टीम में मौके मिल सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी जो शानदार फार्म में चल रहे हैं उन्हें मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है क्योंकि इस वक्त मैनेजमेंट की यही मनसा होगा सीनियर खिलाड़ी के गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को आजमाएं। यही वजह है की रमनदीप चयन हो सकता है और कई गेंदबाज को भी टीम में नए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा देखा जाए तो अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और आवेश खान को आराम देते हुए हर्षित राणा ,मुकेश कुमार और विजय कुमार वैशाख का सिलेक्शन हो सकता है।

IND vs AFG के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड


शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, विजय कुमार वैशाख, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और रियान पराग।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *