आयकर विभाग वैसे तो आपके हे लेन देन पर में नजर रखता है। लेकिन कई बार ट्रांजैक्शन ऐसे हो जाते हैं जिन पर आयकर विभाग का नोटिस आएगा ही आएगा। आपको नोटिस होने के बाद ही पता चलेगा कि आपने क्या किया है इसलिए आपको लाइक करें कि नहीं वह नोटिस के मतलब का पता अवश्य होना चाहिएइसलिए आपको आयकर के नियमों और नोटिस के मतलब का अवश्य पता होना चाहिए। आयकर विभाग जब नोटिस भेजता है तो क्या करना चाहिए और किन ट्रांजैक्शन पर आयकर विभाग आपको नोटिस भेजेगा यहां जानते हैं।
Income Tax विभाग की ट्रांजेक्शन पर रहती है चील जैसी नजर
डिजिटलाइजेशन के जमाने में हमारी छोटी से बड़ी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन हो जाती है। कई लोग कैश ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं। इस पर आयकर विभाग नजर रखता है। कई लोगआयकर विभाग बाकी नजरों से बचने के लिए कैश लेन देन करते हैं। लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा कब आयकर विभाग की रडार पर आ गया है आयकर विभाग चील जैसी नजर इन ट्रांजेक्शन पर रखता है और आपके पास सीधा नोटिस ही आएगा।
कब आता है आयकर विभाग का नोटिस
आयकर विभाग के नियमो के अनुसार आप एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपए ज्यादा कैश अपने खाते में जमा कराते है तो इस आय का सोर्स आपको आयकर विभाग को बताना होगा। ऐसा नहीं किया तो आयकर विभाग का नोटिस आएगा ही आएगा। इसमें आपने चाहे एक अकाउंट में या ज्यादा अकाउंट में पैसे जमा कराए हो।
एचडी को लेकर भी माँगा जा सकता है जवाब
आयकर विभाग की ओर से आपको तब भी नोटिस आ सकता है जब आप ₹100000 या उसके ऊपर की fd कैश में करवाते हैं। इससे भी आयकर विभाग आपको नोटिस दे सकता है और जवाब मांग सकता है।
प्रॉपर्टी खरीदते हुए रखे खास ध्यान
प्रॉपर्टी काफी महंगी होती है अगर आपको प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं ऐसे समय में मोटा पैसा लगता है आप 30 लाख ख रुपए ज्यादा कैश के साथ प्रॉपर्टी की कीमत का भुगतान करते हैं तो प्रॉपर्टी रजिस्टर की ओर से आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। इसमें आयकर विभाग भी आपसे पूछ सकते हो कि आपके पास कैश कहां से आया।
आयकर विभाग तब भी आपको तब भी नोटिस भेज सकता है जब आप ₹100000 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड की पेमेंट केस में करते हैं। आयकर विभाग आपसे आय का स्रोत पूछ सकता है । इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा का कहीं भुगतान करते हैं तो आयकर विभाग नोटिस कर सकता है।
कैसे दें इनकम टैक्स के नोटिस का जवाब
इनकम टैक्स विभाग का नोटिस बेवजह नहीं आता है। जब भी आता है तो कुछ वजह होती है। इसलिए सबसे पहले नोटिस को आराम से पढ़ें कि किस वजह से आया है। बिना डरे और घबराए नोटिस का स्पष्ट और सही जवाब दें। जो भी पूछा गया हो वो बता दें।