होली नजदीक आज आते ही दिल्ली मुंबई रोड पर रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ गई है। परिवहन निगम भी त्यौहार के मद्देनजर तैयार है। इसके 70 रोडवेज बेस सड़को पर दौड़रही थी त्यौहार से पहले बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। निगम चालक और परीचालकों को दिशा निर्देश भी दिया हैं ताकि उन्हें सलाह दी गई है की यात्रा के दौरान सावधानी बरते और कोई चूक ना हो।
परिवहन निगम ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है
सभी पैदल चलने वालों को ध्यान रखें।दिल्ली-बदायूं रूट पर सबसे ज्यादा रोडवेज बसे चलती है। दिल्ली में रोजाना 5 से 10000 यात्री सफर करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है यह है कि बदायूं, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद के लाखों लोग दिल्ली में काम करते हैं। घर लौट रहे दिल्ली में लाखों लोग सालों से बसे हैं । हर त्यौहार पर वे अपने घर लौटते है और फिर दिल्ली जाते हैं। इसके चलते त्योहार से 8 से 10 दिन पहले ही दिल्ली-बदायूं रूट की बसों में भीड़ बढ़ गई है। त्यौहार में अभी कुछ दिन बाकी है हालांकि कल्पवासी अपने घर लौटने लगे हैं। इसके चलते रुट की बसों में भारी भीड़ रहती है। परिवहन निगम ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है।
दिल्ली बंदायू रुट पर 70 बसे चलाई जाती है वैसे तो इस रूट पर रोजाना करीब 60 से 65 बसे चलती है लेकिन भीड़ को देखते हुए उसकी संख्या बढ़ा दी गई है। निगम अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की इसका ख्याल रखने के लिए सभी ड्राइवर कंडक्टर का विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं । सावधानी से वाहन चलाएं यात्रा कहीं भी असुरक्षित नहीं होनी चाहिए । दिल्ली बंदायू रुट पर पैसेंजर ट्रेन की सुविधा दिल्ली-बदायूं रूट पर रोडवेज बसों में भीड़ का एक और कारण है। यात्रियों को सिर्फ रोडवेज बसे ही मिल रही है। बंदायू से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इससे बसों में भारी टक्कर होती है। अगर इस रूट पर ट्रेन की सुविधा होती तो शायद बसों में भीड़ नहीं होती।
रूट पर कई अवैध बसें चल रही थीं
दिल्ली-बदायूं रूट पर यात्रियों की संख्या की तरह ही रूट पर कई अवैध बसें भी चल रही हैं। अब तक कई अवैध बसें पकड़ी भी जा चुकी हैं। खबरों के मुताबिक त्योहार नजदीक आते ही अवैध बसों की संख्या बढ़ गई है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि बसें पकड़ी जाने पर कार्रवाई की जाएगी।