गर्मियों में शिमला -मनाली की भीड़ -भाड़ से दूर जाए इस हिल स्टेशन पर ,मिलेगी गर्मी से राहत

Saroj kanwar
4 Min Read

कई लोगों को घूमना फिरना बहुत पसंद है। लेकिन देश में कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस की के पार हो गया। गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में घूमने के लिए लोग पहाड़ों ठंडी जगह पर जाते हैं। जिसके लिए मनाली ,शिमला ,कश्मीर जगह सबसे ज्यादा फेमस है। जिसकी वजह से बिल्कुल भी करने का नहीं मिलता अगर आप भी पहाड़ों पर घूमना चाहते हैं लेकिन उन जगहों पर जहां ज्यादा भीड़-भाड़ न हो और और अपने दोस्त के परिवार के साथ आराम से एंजॉय कर पाए। आप इन जगहों पर जा सकते हैं।

लैंसडाउन हिल स्टेशन

लैंसडाउन जून जुलाई में घूमने वाली जगह के लिए बेस्ट रहेगा। ये उत्तराखंड में सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है खासकर जो लोग दिल्ली -एनसीआर या ग्रेटर नोएडा के आसपास रहते हैं। मानसून में यहां की खूबसूरती मनमोहक होती है। क्योंकि बारिश की कहानी यहां चारों तरफ हरियाली ही दिखाई देती है साथ ही आपके यहां भीड़ बाहर से दूर शांति के कुछ पल बिताने का मौका मिलेगा। दिल्ली से ये हिल स्टेशन आपके काफी नजदीक पड़ता है और 5 से 6 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है।

ये इलाका प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर दूर-दूर तक फैले पर्वत और उनके बीच छोटे-छोटे कई गांव देखने को मिलेंगे। साथ यहां उगते सूरज का नजारा नजर आता है। शाम को संतोषी माता के मंदिर में सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है ,साथ ही यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर तारकेश्वर मंदिर भी है। यह भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। सैलानी यहां पहाड़ चढ़नामेकिंग और साइकिलिंग के लिए भी आते हैं।

मुनस्यारी हिल स्टेशन

लहोल और स्पीति हिमाचल प्रदेश में एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां जून के महीने में जाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। गर्मियों में इस जगह खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती साथ ही ,यहां के पहाड़ और शांति हमको यादगार अनुभव देती है।

लहौल और स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड में समुद्र तल से करीब 7000 से भी ज्यादा फिट की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी हिल स्टेशन में शांति से अपने परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। मुनस्यारी हिल स्टेशन शांति में घूमने के लिए कई जगह बेस्ट हैं। आप पंचाचूली चोटियां, मदकोट गांव, बिर्थी झरना, बेटुली धार, खलिया टॉप और माहेश्वरी कुंड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मुनस्यारी में ठहरने के लिए आपको गेस्ट हाउस और होटल में मिल जाएंगे।

गर्मी में यहां जाने से पहले ऑनलाइन होटल रूम की बुकिंग कर ले। मुनस्यारी नेपाल और तिब्बती में विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग के लिए आते हैं। मुनस्यारी नेपाल और तिब्बत की सीमाओं के करीब है ,जो चारों ओर से पर्वतो से घिरा हुआ है। मुनस्यारी के सामने विशाल हिमालय पर्वत श्रृंखला कोविश्व प्रसिद्ध पंचचूली पर्वत है जिसे हिमालय की पांच चोटिया भी कहते हैं। वहीं बाई तरह नन्दा देवी और त्रिशूल पर्वत दाई तरफ डानाधार जो एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *