दूसरे टेस्ट मैच की चौथे दिन अश्विन ने अपनी फिरकी इंग्लिश बल्लेबाजों को उलझा दिया से । अश्विन ने जो रूट के साथ-साथ ओली पॉप को भी आउट करने में सफलतापाई बता दें की ओली पाप और रुट का विकेट काफी अहम रहा। वह अपने पिछले टेस्ट में शतक की पारी खेली थी ऐसे में उनका विकेट जल्दी से निकाल लेना भारत के लिए अच्छी बात रही।
पॉप का कैच रोहित ने स्लिप में लपका
दरअसल पॉप का कैच रोहित ने स्लिप में लपका। कैच ले लेने के बाद रोहित ने जिस अंदाज में जश्न मनाया उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। बता दें कि रोहित के पास केवल अपने के लिए 0.45 सेकंड का रिएक्शन टाइम मिला था। ऐसे में रोहित ने बिना कोई गलती की एक मुश्किल भरा कैच लपक कर पॉप को पवेलियन भेजा। यही कारण था कि कैच लेने के बाद रोहित फूल नहीं समा रहे थे और जोशीले अंदाज में जश्न मनाने लगे।
रोहित के साथ गेंदबाज अश्विन भी काफी खुश नजर आए। बता दें की पॉप केवल 23 ही रन बना पाए थे। दूसरी और जो रूट कोअश्विन ने ललचाकर पवेलियन की राह दिखाई। रूट 10 गेंद पर 16 रन बनाकर अक्षर पटेल के द्वारा कैच कर लिया गया। दरअसल रुट ने क्रीज पर आते ही तेज गति में रन बनाने के इरादे से तेज अंदाज में शॉट लगाना शुरू कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि रूट पहले से ही तेज गति पर रन बनाने की इरादे के साथ मैदान पर आए थे।
इसका फायदा रूट को जरूर मिला जिसके तहत उन्होंने दो चौके और छक्के लगाने में भी सफल रहे। लेकिन अश्विन की चालाकी भरी गेंद का इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। जो रुट ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश में अक्सर पटेल को कैच दे दिया। दरअसल अश्विन ने अपनी हवाई गेंद में रूट को फंसकर उन्हें बड़ा शॉट मारने के लिए ललचाया और यह बल्लेबाज अश्विन के द्वारा दिए गए लालच में फंस गए।