बजट है एक लाख के आसपास तो इस तगड़े फीचर वाली बाइक को लाये अपने घर ,देगा आपको तगड़ी सेफ्टी

Saroj kanwar
2 Min Read

बाइक चलने वालों के लिए ABS एक बहुत सेफ्टी फीचर है। साधारण ड्रम या डिस्क ब्रेक से कहीं अधिक बेहतर शक्ति देता है। आजकल कई बाइक्स सिंगल या चैनल डबल चैनल एब्स के साथ आ रही है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक के ब्रिक्स को लॉक होने से रोकता है। साधारण समझो शब्दों में समझे तो यह सिस्टम ब्रेक लगाते समय बाइक को सड़क पर फिसलने से बचाता है। इस वजह से ABS से लैस बाइक्स केवल डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली बाइक से ज्यादा सुरक्षित होती है।

अगर आपका बजट 1 पॉइंट 50 लाख रुपए से कम है तो आपको एबीएस फीचर से लेकर बाइक को पसंद आएगी।

बजाज प्लैटिना 110 एबीएस

बजाज प्लैटिना 110 abs सिस्टम के साथ आने वाली सबसे किफायती बाइक मानी जाती है। यह देश में पहली बाइक है जिसमें 110 इंजन सीसी इंजन के साथ सिंगल चैनल एब्स दिया गया है। बजाज प्लैटिना 110 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत 79821 रुपए है।

बजाज अवेंजर 160 स्ट्रीट

बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 देश में सबसे लोकप्रिय क्रूजर डिजाइन की बाइक है। 160 सीसी इंजन के साथ आने वाली इस बाइक के सभी वेरिएंट में स्टूडेंट तौर पर सिंगल चैनल एब्स दिया गया है। इस बाइक की कीमत 116832 रुपए है।

हीरो एक्सट्रीम 125 आर

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में एक्सट्रीम 125 आर को लांच किया है। यह देश में 125 सीसी की पहली बाइक है जिसमें सिंगल चैनल एब्स दिया गया है। पावरफुल इंजन और शानदार डिजाइन वाली इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत 99500 है।

Yamaha FZ-FI:

यह ABS के साथ आने वाली यामहा सबसे सस्ती बाइक है। इसमें सिंगल चैनल एब्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।Yamaha FZ-FI की एक्स शोरूम कीमत 116200 है।

बजाज पल्सर 150

बजाज पल्सर 150 की सभी वेरिएंट में सिंगल चैनल एब्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलता है। पल्सर 150 केबीएस वर्जन की कीमत 1,17,440 रुपए से शुरू होती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *