वीकेंड घर में बैठकर बिताना नहीं पसंद या घूमने के लिए ऑफिस से छुट्टी मिला हो तो टास्क होता ही है,लेकिन जेब में पैसे नहीं होना उससे ज्यादा बड़ी समस्या है।अगर आपकी टॉप प्लेइंग पेसो के कारण पोस्टपोन हो रही है तो तो आप ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में जान ले जिसके लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।तो चलिए जानते है इन जगहों के बारे में
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बसी एक जगह है मक्तेश्वर।नैनीताल से लगभग 51 किमी,हल्द्वानी से 72 किमी और दिल्ली से लगभग 343 किमी का सफर तय करके आप इस खूबसूरत जगह पहुंच सकते है।फेमिली ,फ्रेंड के अलावा यह जगह अकेले घूमने के लिहाज से भी सुरक्षित है।
मुक्तेश्वर में घूमने वाली जगह
चोली की जाली
मुक्तेश्वर आये तो चोली की जाली जरूर जाए। नेचर लवर्स को तो ये जगह बहुत पसंद आएगी।चोली की जाली मुक्तेश्वर में रोक क्लाइबिंग और रेपलिंग का एक्सपीरियंस करने के लिए फेमस है।साथ ही यहाँ से आप हिमालय के खूबसूरत नजारों को भी देख सकते है।
भालू गढ़ वाटरफॉल
मुक्तशेवर का भालू गढ़ वाटरफॉल भी कुछ देर सुकून से बिताने के लिए परफेकट है।यहाँ तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है,जिस कारण से कम ही लोग यहाँ तक पहुंच पाते है।
कब जाए ?
गर्मियों में यहाँ जाना बेस्ट रहता है क्युकी तब आप आराम से यहाँ घूमना फिरना एन्जॉय कर सकते है।सर्दियों में यहाँ बर्फ पड़ती है,तो कई बार वैसा एन्जॉय नहीं कर पाते है,जिसकी दरकरार रहती है।