देश भर में सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। ऐसे में अधिकतर लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ इस मौसम का घर पर ही लुत्फ़ उठा रहे हैं। लेकिन जो लोग इस मौसम में ड्राइविंग करते हैं उनके लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताते हैं तो सर्दियों में गाड़ी ड्राइव करते वक्त आपको ध्यान में रखनी चाहिए।
लंबे सफर पर जाने से पहले करें काम
अगर सर्दियों के मौसम में कहीं घूमने फिरने की योजना बन गई और तैयारी भी पूरी है तो उससे पहले जिस गाड़ी से आप सफर करने वाले हैं उसकी अच्छी सी जांच कर ले । ट्रिप पर जाने से पहले बेहतर होगा कि आप गाड़ी की एक बार सर्विस करवा ले और अन्य चीजों जैसे लाइट, बैटरी की जांच कर ले ना करे।
ना करे तेज ड्राइविंग
बर्फीले इलाकों में ड्राइव करने का एक अलग ही अनुभव होता है। लेकिन ड्राइविंग के दौरान कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए। आपको ऐसे इलाकों में हमेशा स्लो ही चलना चाहिए। दरअसल होता क्या है की बर्फीली जगह पर बर्फ जमी रहती है जिसके कारण गड्ढे वगैरा समझ नहीं आते हैं और हादसा होने की संभावना बढ़ती है।
बर्फ में फंसने पर क्या करें
कई बार होता है कि कोई जगह पर बर्फ में गाड़ी फंस जाती है और हम दुविधा में आ जाते हैं। लेकिन आपको सबसे पहले गाड़ी के पहियों के आसपास से बर्फ को हटाना चाहिए और हल्की की स्पीड के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
खिड़की और विंडशील्ड को डिफ्रास्ट रखे हुएगी
विजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए गाड़ी चलाते समय आपको समय-समय पर खिड़की और विंडशील्ड को अंदर और बाहर साफ करते रहना चाहिए। सर्दियों में ड्राइविंग के खतरों में से एक सेगमेंट शील्ड और खिड़कियों पर बाहर से फोगिंग आना है जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।