गुलाब जल कोस्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल ना केवल स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि स्किन मॉइश्चराइजर करने में भी काफी मदद मिलती है। गुलाब जल त्वचा के लिए पीएच बैलेंस को बनाए रखना है और चेहरे के लिए बेहतरीन इंजन प्रोडक्ट माना जाता है। खासकर गर्मियों में सन बर्न , काले धब्बे और त्वचा को ठंडक देने के लिए गुलाब जल बेस्ट है तो आपको बाजार में गुलाब जल मिल जाएगा लेकिन अगर आप शुद्ध गुलाब जल चाहते हैं तो आप घर पर ही बिना किसी झंझट की बना सकते हैं।
चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर बिना किसी केमिकल से शुद्ध गुलाब जल यानी रोज वाटर कैसे बनाते हैं।
गुलाब जल बनाने के लिए आपको अपने गार्डन में लगे गुलाब के पौधे से ताजा फूल लेने होंगे। इन फूलों की पत्तियों को अलग कर लीजिए और अच्छी तरह पानी में धो लीजिए ताकि मिटटी और धूल निकल जाए। अब एक बर्तन में साफ पानी यानी RO वॉटर लीजिए और गैस पर रख दीजिए । साफ की गई गुलाब पत्तियों को पानी में डाल दीजिए।
इसमें एक स्टील की रैक रखिये और इस पर कोई कटोरी या बाउल रख दीजिए । अब बर्तन को ढक दीजिए और बर्तन के किनारे से स्टीम निकालने का रास्ता रोकने के लिए आते की लोई बनाकर इसे ऊपर से पैक कर दीजिए। कुल मिलाकर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बर्तन में बन रही स्टीम बाहर ना निकल पाए और यह स्टीम अंदर के बॉल में स्टोर होती रहे।
सिम पर गैस करके कुछ देर इस पानी को उबालने दीजिए आप देखेंगे। गुलाब की पत्तियों के पानी की स्टीम बर्तन के अंदर रखे बॉल में आ रही है। कुछ देर बाद गैस बंद कर दीजिए और इस बाउल को को ठंडा होने दीजिए। ठंडा होने के बाद इस स्टीम के पानी को किसी से बोतल में भर लीजिए। आपका रोज वॉटर यानी की गुलाब जल तैयार है। इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं है ।
स्टोर करनेका तरीका
किसी ठंडी जगह पर स्टोर कर सकते हैं। आप स्किन पर भी यूज कर सकते हैं और आप फेस पैक में भी मिला सकते हैं। इसे टोनर और फेस मास्क की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहे तो इसे शुद्ध गुलाब जल को पी सकते हैं क्योंकि शरीर को काफी ठंडक देता है। आपको बता दे कि घर पर तैयार किया गया गुलाब जल किसी भी तरह की मिलावट से दूर है इसे आप महीना तक स्टोर में रख सकते हैं।