सनरूफ वाली CNG की है चाहत तो ये गाड़िया है बेस्ट ऑप्शन ,देती है इतना है शानदार माइलेज

Saroj kanwar
3 Min Read

पेट्रोल डीजल का भाव काफी बढ़ चुका है। ऐसे मेंअगर आपको फ्यूल के खर्चे पर बचत करनी होगी तो CNG कार खरीदना एक किफायती विकल बचता है लेकिन साथ ही सनरूफ जैसे फीचर्स की डिमांड भी बढ़ रही है अगर किसी व्यक्ति को CNG कार भी खरीदनी हो तो उसमें सनरूफ भी चाहिए तो ऑप्शंस काफी सुमित बजाते हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमेंCNG मॉडल के साथ सनरूफ ऑफर की जा रही है।

टाटा पंच CNG

अल्ट्रोज की तरह ही टाटा पंच को भी सीएनजी वेरिएंट सनरूफ से लैस किया गया है।पंच सीएनजी के एक्म्प्लिश्ड डैजल टाटा पंच ,सीएनजी अल्ट्रोज की तरह टाटा पंच को भी सीएनजी वेरिएंट में सनरूफ से लैस किया गया है। पंच सीएनजी के एक्सीलेंस डीजल एक्सपीरियंस में ही सनरूफ मिलती है जिसकी कीमत 9.68 लख रुपए है पांच सीएनजी में 7 इंच टच स्क्रीन ,ऑटोमेटिक ac , ड्यूल फ्रंट एयरबैग ,ebd के साथ एबीएस और पुश बटन स्टार्ट /स्टॉप जैसे फीचर्स से लैस है।
पंच सीएनजी में 27 km/kg की माइलेज मिलती है।

टाटा अल्ट्रोज CNG

प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को मई 2023 में सीएनजी पावर ट्रेन के साथ लाया गया था। यह सिंगल पेंसनरूफ़ से भी लैस है। इसके मिड-स्पेक एक्सएम + (एस सनरूफ मिलने लगती है जिसकी कीमत 8 पॉइंट 85 लाख रुपए है इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस चार्जर ,एयर प्यूरीफायर और ऑटोमेटिक ऐसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा सीएनजी की माइलेज26.2 km/kg है।

हुंडई एक्स्टर CNG

हुंडई एक्स्टर में भी सीएनजी के साथ सनरूफ मिलता है। इसके एसएक्स सीएनजी वेरिएंट में सिंगल पैन सनरूफ है। जिसकी कीमत 9.6 लाख रुपए है। इस वेरिएंट में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 6 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोमेटिक AC जैसे फीचर्स है। एक्स्टर सीएनजी में 27.10 km/kgकी माइलेज मिलती है।

मारुति ब्रेजा CNG

मारुति ब्रेजा के सेकंड टॉप ZXi CNG वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ मिलता है। इसकी कीमत 12 लाख रुपए है। ब्रेजा सीएनजी में वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले आता है। इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम ऑटोमेटिक एसी और 6 स्पीकर ARKAMYS साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी है। ब्रेजा सीएनजी में पेट्रोल डीजल का भाव काफी बढ़ चुका है। ऐसे मेंअगर आपको फ्यूल के खर्चे पर बचत करनी होगी तो सीएनजी कार खरीदना एक किफायती विकल बचता है लेकिन साथ ही सनरूफ जैसे फीचर्स की डिमांड भी बढ़ रही है अगर किसी व्यक्ति को सीएनजी कर भी खरीदनी हो तो उसमें सनरूफ भी चाहिए तो ऑप्शंस काफी सुमित बजाते हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें सीएनजी मॉडल के साथ सनरूफ ऑफर की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *