समय रहते अगर आप बचत और निवेश करना शुरू कर दोगे तो आगामी भविष्य में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। वैसे तो काफी सारे निवेश के विकल्प आज की डेट में मौजूद है। लेकिन इस समय म्युचुअल फंड को सबसे बेस्ट माना जा रहा है। म्युचुअल फंड के तहत हर महीने छोटी राशि से SIP (Systematic Investment Plan) की शुरुआत करके कुछ सालों में आप लाखो रुपए का फंड अपने लिए इक्क्ठा कर सकते हैं।
sip के द्वारा आप औसतन 12% रिटर्न सालाना आधार पर प्राप्त कर सकते हैं
मिनिमम ₹500 के साथ SIP द्वारा म्युचुअल फंड में पैसा निवेश किया जा सकता है। सरल शब्दों में SIP यानी सिस्टमिक इन्वेस्टमेंट प्लांट म्युचुअल फंड में निवेश करने की एक पद्धति है इसके द्वारा हर महीने आप एक अमाउंट म्युचुअल फंड इन्वेस्ट कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि sip के द्वारा आप औसतन 12% रिटर्न सालाना आधार पर प्राप्त कर सकते हैं जबकि लॉन्ग टर्म में तो आप इसे कहीं ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
15 साल की अवधि में 20 लाख रुपए के इखट्टे हो जाएंगे
यदि आप अनुशासन के साथ हर महीने एक निश्चित तौर पर SIP शुरू करोगे तो लाखों रुपए का फंड कुछ ही सालों में इकट्ठा कर सकते हो। उदाहरण के लिए यदि आप हर महीने ₹3000 की sip शुरू करते हो और मान लीजिए की 15% रिटर्न आपको मिलेगा तो 15 साल की अवधि में 20 लाख रुपए के इखट्टे हो जाएंगे।
कंपाउंडिंग के साथ आपको ब्याज के तौर पर कुल 14,90,589 रुपए प्राप्त होंगे
इन 15 सालों में एसआईपी के जरिए आपको कुल इन्वेस्टमेंट 5,40,000 जबकि कंपाउंडिंग के साथ आपको ब्याज के तौर पर कुल 14,90,589 रुपए प्राप्त होंगे। इस तरह ब्याज की राशि की पूरी को मिलाकर 15 सालों में आपके पास पूरे 20 लाख 30 हजार 589 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे।