भारतीय मार्केट में मारुतिवेगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले साल ज्यादातर महीना में यह कार बिक्री में नंबर वन और नंबर 2 पर रही मारुति वैगन आर आज लाखों मिडिल क्लास परिवारों के घरों की शान बनी हुई है लोग इस कार को शानदार माइलेज कंफर्ट और इसके मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए सबसे अधिक पसंद करते हैं। अगर कीमत की बात करें तो वैगनआर की कीमत 5 पॉइंट 54 लाख रुपए से शुरू होकर 7 पॉइंट 42 लाख रुपए तक जाती है।
7.50 लाख रुपए खर्च करके वैगनआर का टॉप वैरियंट खरीद लेते हैं
कई लोग 7.50 लाख रुपए खर्च करके वेगनआर का टॉप वैरियंट खरीद लेते हैं। लेकिन अगर आपकी मारुति की करें पसंद और आपके बजट 7 से 8 लाख रुपए है तो इतनी बजट में आप मारुति वैगनआर से भी बेहतर कार खरीद सकते हैं। पिछले साल मारुति की एक और हैचबैक रही जिसने लोगों को काफी जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। यह कार अपने शानदार कंफर्ट फीचर्स और जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस के लिए लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। दिसंबर 2023 में कंपनी ने इस कार की 10600 यूनिट्स की बिक्री की है और यह देश में एकमात्र सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है।
जी हम बात कर रहे हैं’ मारुति बलेनो’ की। इसका मुकाबला इंडिया इंडियन मार्केट में टाटा अल्ट्रोज, हुंडई i20 और टोयोटा ग्लैंजा से है। मारुति ने फरवरी 2022 में बलेनो को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया था। इस कार को नई डिजाइन में कोई अपडेट भी दिए गए हैं जिससे यह वैल्यू फॉर मनी कार बन गई है।
मारुति बलेनो का इंजन
मारुति बलेनो में 1 पॉइंट 2 लीटर का नेचुरल ऐस्प्रिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 एचपी की पावर और 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी बेलेनो को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश करती है। ये सीएनजी में यह इंजन77.49 bhp की पावर और 98.5 एन एम का टॉर्क जनरेट करते हैं। बलेनो के साथ 5 स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड mpगियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल में 22 पॉइंट 94 kmpl और सीएनजी की 30 पॉइंट 61 km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है। इसमें वायरलेस एप्पल कर प्लेयर एंड्राइड ऑटो के साथ 9 इंच का टच स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम ,हेड ऑफ डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें ऑटो ac पुश बटन स्टार्ट पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री भी है।
बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है
सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग ,ebd के साथ एबीएस ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,हील होल्ड असिस्ट , सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। मारुति में बेलेनो को चार वेरिएंट सिग्मा डेल्टा , जीटा और अल्फा खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 6 पॉइंट 61 लाख रुपए से 9.88 लाख रुपए के बीच है। बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है।