जयपुर गए घूमने तो इन फोर्ट्स को बिना देखे नहीं आएगा कोई मजा घूमने का

Saroj kanwar
3 Min Read

संस्कृति और परंपराओं का देश भारत दुनिया भर में कई वजहो से मशहूर है। यहां एक चीज का अपना अलग महत्व है। खान -पान से लेकर पहनावे यहां सभी सभी में विविधताएं देखने को मिलती है। इसके अलावा यहां कोई ऐसी धरोहर भी हो रहे हैं। जिसे देखने देश देश दुनिया के लोग भारत आते हैं। राजस्थान भारत का ऐसा ही राज्य है जो अपनी संस्कृति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं यहां कई सिद्ध हो रहे हैं जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर इन्ही जगहों में से एक है। जहां हर साल भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। इसी पिंक सिटी गुलाबी शहर भी कहते हैं। यहां खूबसूरत महल और उनके लिए मौजूद है जिन्हें देखने हर किसी की चाहत होती है। अगर आप भी जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं और ऐतिहासिक जगहों को देख सकते हैं।

नाहरगढ़ का किला

पिंक सिटी जयपुर में घूमने की कई जगहे मौजूद है ,लेकिन अगर आपको सचमुच देखना चाहते हैं तो नाहरगढ़ किला जरूर जाएं। रात के समय इस किले से शहर का नजारा काफी अद्भुत होता है। रोशनी से नहाया पूरा शहर काफी खूबसूरत लगता है। हालांकि इस किले को लेकर कुछ उपाय भी ऐसा माना जाता है कि इस किले पर भूतिया साया है जिसकी वजह से ऐसी भूतिया किला भी कहते हैं।

आमेर का किला

अगर आप जयपुर जा रहे हैं तो आमेर का किला घूमने ना भूले ,इस किले को देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग जयपुर आते हैं। यह एक भव्य किला है जिसे बलुआ पत्थर से बनवाया गया है। इसके लिए को बनवाने की शुरुआत 16वीं शताब्दी के अंत में राजा मानसिंह ने की थी हालांकि राजा जय सिंह प्रथम के शासनकाल में बनकर पूरा तैयार हुआ था इस किले को पूरा होने में 100 साल का समय लगा था ।

जयगढ़ का किला

जयपुर स्थित जयगढ़ किला भी शहर की धरोहरों में से एक है। यह कई महीनो में खास है। कहा जाता है यह किला जयपुर का सबसे मजबूत किला हुआ करता था। 18वीं शताब्दी में बने इस किले में उसे समय दुनिया की सबसे बड़ी टॉप रखी हुई थी। इसके किले नाम शासक सवाई जयसिंह 2 के नाम पर रखा गया है। इतना ही नहीं ऐसा माना जाता है कि इसमें खजाना छुपा हुआ है लेकिन आज तक उसमें कोई पहुंच नहीं पाया है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *