आज के समय मार्केटिंग और विज्ञापन बहुत अधिक खर्च करना पड़ता था कि पब्लिक उनकी तरफ खींची चली आये। इसी सोच में कुछ लोगों ने अपने कैफे विज्ञापन के लिए एक धांसू तरीका खोज निकाला है। इसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे इसके लिए ₹100 के नोट से देखने वाले कागज का इस्तेमाल किया गया। इंटरनेट पर हाल में वायरल वीडियो को देखकर आप की गजब के इस आइडिये की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।
तगड़ा जुगाड़ देखते-देखते इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचने लगा
कैफे के विज्ञापन के लिए भिड़ाया गया ये तगड़ा जुगाड़ देखते-देखते इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचने लगा। लोगों को ये तरीका काफी पसंद आ रहा है और अगर राह चलते सड़क पर पैसे पड़े मिल जाए तो बहुत ही कम लोग हैं जो इग्नोर करेंगे और अगर नोट ₹100 का होता है यकीनन कोई नजरअंदाज नहीं करेगा। इसी मानसिकता को ध्यान में रखकर विज्ञापन तैयार किया गया है।
कागज के एक तरफ सो रुपए का नोट छपा हुआ
वीडियो में देखा जा सकता है कागज के एक तरफ सो रुपए का नोट छपा हुआ जबकि दूसरी तरफ कैफे का विज्ञापन छपा है यकीनन सड़क पर मिले ₹100 का नोट समझकर कोई भी उठा लेगा। लेकिन अगले पर दूसरी तरफ विज्ञापन कर देखकर खुद को ठगा महसूस करता है। ठगे मन से ही सही लेकिन विज्ञापन बनाने वाले की तारीफ तो करेगा।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो का नाम के @cafe_mantralay अकाउंट से शेयर किए गया है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर इसे स्मार्ट एडवर्टाइज मेन्ट बता रहे है। तो कई लोग इसे धोखा बता रहे है।