मालदीव जाने का सपना लगभग हर पर्यटक का होता है। यहां की खूबसूरती जितनी लाजवाब है यहां हर कोई यहां एक बार जरूर जाने की चाहत रखता है । मालदीव हनीमून के लिए भी कपल के बीच फेमस डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है । लेकिन ज्यादा खर्च की वजह से आम आदमी के लिए यहां जाने का सपना ही बनकर रह जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे भारत में भी मालदीव के जैसे नजारे वाली जगह है। जहां आप अपने वीकेंड का मजा ले सकते हैं।
,उत्तराखंड के में स्थित इस जगह का नजारा कुछ मालदीव जैसा है
जी हां आपने सही सुना ,उत्तराखंड के में स्थित इस जगह का नजारा कुछ मालदीव जैसा है जिसके कारण लोग इसे मिनी मालदीव के नाम से जानते हैं मिन। मालदीव भारत में उत्तराखंड में स्थित ये जगह मिनी मालदीव के नाम से बहुत ही प्रसिद्ध है तो अगर आप कम पैसो में मालदीव घूमना चाहते हैं तो उत्तराखंड पहुंचाना पड़ेगा। यहां पर आपको मालदीव जैसी ही हूबहू खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी। जो टिहरी बांध पर बसा हुआ है। यहां पर बांध के बीच बना मालदीव जैसा नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है।
टिहरी बांध पर पानी के बीच घूमने के लिए फ्लोटिंग हाउस बनाया हुआ है
उत्तराखंड में स्थित टिहरी बांध पर पानी के बीच घूमने के लिए फ्लोटिंग हाउस बनाया हुआ है जो पर्यटकों को बीच इतना फेमस हो गया है कि यहां हर पर्यटक का आकर्षण केंद्र बन गया। फ्लोटिंग हॉउस को देखने के अलावा आप यहां पर कई सारी वॉटर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। फ्लोटिंग हाउस में रहने के लिए इसकी बुकिंग करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
यहां पर आपको खाने-पीने की सब चीज की व्यवस्था मिलती है। प्रोटीन हाउस में आप अपने बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं। मिनी मालदीव में जाने के लिए आप हवाई मार्ग , रेल मार्ग , सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है। आप देश के किसी भी हिस्से से देहरादून पहुंच कर टैक्सी कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं।