असम और मेघालय का दीदार करने के लिए तरस रहे हैं तो IRCTC लाया ये शानदार ऑफर

Saroj kanwar
2 Min Read

नॉर्थ ईस्ट भारत हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। अगर आप नॉर्थ ईस्ट भारत के समूह मेघालय में घूमने फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी बेहद शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। आइये जानते हैं किराया और टिकट बुकिंग से लेकर सुविधाओं तक सभी डिटेल्स।

पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया। यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। इस पैकेज का नाम ‘असम-मेघालय एक्स कोयंबटूर’ रखा गया है। इस पैकेज के जरिए आप नॉर्थ ईस्ट के दो राज्यों असम और मेघालय की सैर कर सकेंगे। इसके पैकेज की शुरुआत कोयंबटूर से होगी। इस पैकेज के लिए यात्रा 25 मार्च 2024 से शुरू होगी।

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम -असम मेघालय – Assam Meghalaya Ex Coimbatore (SEA42
डेस्टिनेशन कवर – गुवाहाटी ,शिलांग और काजीरंगा
कितने दिन का होगा -6 रात और 7 दिन
जाने का समय -25 मार्च 2024
ट्रेवल मोड- फ्लाइट
एयरपोर्ट/प्रस्थान समय- कोयंबटूर, 17.50 बजे

यहां जाने किराया

पैकेज की शुरुआत 55430 रुपए प्रति व्यक्ति से होगी। अगर एक लोग है तो 65770 और दो लोग हैं तो 57 ,260 रुपए ,तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 55430 किराया होगा। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ ₹50,540 और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 45 ,300 रूपये चार्ज है। वही 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 38530 किराया होगा। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर irctctourism.com ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 0484-2382991/8287932064/8287932117/8287932082/8287932098/8287932095 पर संपर्क कर सकते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *