अप्रैल में घूमने का बना रहे है प्लान तो इन जगहों पर जाए जहाँ दिखेगा आपको प्रकृति का अदुभुत नजारा

Saroj kanwar
4 Min Read

मार्च -अप्रैल भारत में गर्मियों में की शुरुआत हो जाती है। ऐसी गर्मियां जिससे राहत पाने के लिए लोग छुट्टियां मिलते ही हिल स्टेशन से जाना पसंद करते हैं। दिल्ली के आसपास रहने वाले को तो उत्तराखंड और हिमाचल की सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन लगता है। लेकिन इसी वजह से इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ भी रहती है और अगर कहीं जाने कहीं अपने लॉन्ग वीकेंड में यहां जाने का प्लान कर लिया है तो तब तो कई घंटे ट्रैफिक में ही गुजारने पड़ते हैं और इस दौरान यहां होटल भी फूल रहते हैं जिस वजह से सही तरह से एंजॉयमेंट नहीं हो पाती है। ऐसे में आप इन जगहों को बना सकते हैं। जहां अप्रैल में देखने को आपको अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।

पचमढ़ी

अगर आप हिल स्टेशन ही जाना चाहते हैं लेकिन जहां भीड़ न हो और ना ही रहने की मारामारी तो मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का प्लान कर सकते हैं। सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पश्चिम की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली का नजर आपको मंत्र मुग्ध कर देगा। पचमढ़ी जाकर प्रकृति के करीब होने का एहसास होगा। पचमढ़ी में आपको कई सारे वॉटरफॉल्स और गुफाएं देखने को मिलेगी। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन है तो यहां उसका भी मौका मिलेगा।

कश्मीर

मार्च अप्रैल में कश्मीर आकर या हरी – भरी वादियों का दीदार कर सकते हैं इसे क्यों ‘धरती का स्वर्ग ‘कहा जाता है। इसका अंदाजा यहां आकर ही लगेगा। मानसून को छोड़कर कश्मीर घूमने का आप कभी प्लान बना सकते हैं। लेकिन सर्दियों में यह जगह पूरी तरह से बर्फ ढक जाती है जिसकी वजह से कई बार घूमना फिरना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अप्रैल एकदम बेस्ट है। पहलगाम ,गुलमर्ग ,सोनमर्ग जैसी कई जगहे है जहां खूबसूरती का अनुभव कर सकते हैं।

ऊटी

ऊटी सिर्फ हनीमून डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि आप यहां फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आकर भी धमाल मस्ती कर सकते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर यह जगह एडवेंचर लवर को भी काफी पसंद आएगी। ऊटी घूमने का सीजन अप्रैल से ही शुरू होता है। वैसे तो यहां घूमने वाली जगह की कमी नहीं है। लेकिन यहां आकर डोडा बोट्टा पीक और टाइगर हिल्स को देखना मिस ना करें और हां चाय के बागानों की फोटोग्राफी जो आपकी ट्रिप क को यादगार बना देगी।

मेघालय

मेघालय घूमने के लिए अप्रैल का महीना बेस्ट माना जाता है जब यहां ना बहुत ज्यादा सर्दी होती है ना ही गर्मी। एडवेंचर और नेचुरल लवर के लिए यह जगह जगह जन्नत है और हर थोड़ी दूर पर यहां पर आपको वॉटरफॉल्स मिल जाएंगे। हालांकि कुछ वॉटरफॉल्स देखने के लिए आपको लंबी ट्रैकिंग का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन नो डाउट आपके यहां पहुंचकर अलग ही नजारा देखने का मिलेगा। इसके अलावा अगर यहां दुनिया का सबसे साफ सुथरा गांव भी देख सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *