शादी के बाद हनीमून की है प्लानिंग तो ये है भारत की स्वर्ग सी खूबसूरत जगहे जो आपके हनीमून की बना देगी यादगार

Saroj kanwar
3 Min Read

हर कपल अपनी शादी के बाद हनीमून पर जाने के लिए काफी उत्साहित रहता है। इसके लिए वह सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं। शादी की रस्म और रिवाज के बीच इतनी व्यस्तता हो जाती है यह एक दूसरे को जानने समझने का मौका ही नहीं मिल रही। यह वह टाइम है जब पति पत्नी शादी में हुई थकान को मिटाते है रिलैक्स करते है। एक ऐसा मोमेंट होता है जब कपल अपनी अपनी लाइफ के सबसे हसीन पालो को जीते हैं । हनीमून में बिताए गए कुछ पल पूरी जिंदगी याद रहते हैं ऐसे में अगर हनीमून एक बेहतरीन डेस्टिनेशन पर हो तो कहना ही क्या।

हनीमून का प्लान करते समय जगह का बहुत अहम भूमिका होती है। अगर आपकी शादी की डेट नजदीक और आप भी हनीमून प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

मनाली

मनाली में खूबसूरत फूलों के बगीचे ,हरियाली औरबहते झरनो के बीच पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डालें हनीमून मनाने का अपना ही अलग आनंद है। शादीशुदा जोड़ों के लिए मनाली शानदार हनीमून स्पॉट है। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े कल्लू की घाटी शानदार दिखती है। मनाली एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां खूबसूरत नेचर ही नहीं एक से बढ़कर एक एडवेंचर्स का मजा भी ले सकते हैं।

गोवा

गोवा कपल की शादी के बाद हनीमून पर गोवा जा सकते हैं। गोवा कपल्स के लिए भारत की सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है । यहां नए कपल्स के बीच पर एक दूसरे के साथ हाथों में हाथ डालकर आने वाले जीवन के सपने देख सकते हैं। गोवा में लेट नाइट पार्टी रंगीन रहते हैं इस बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं। गोवा में अगर गोवा के बीच की बात करें तोकैलेंगुट बीच ,अंजुना बीच ,बागा बीच ,वागाटोर बीच , सिंकेरियन बीच ,पालोलेम बीच कपल्स की फर्स्ट चॉइस हैं।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग चाय बागानों के लिए तो प्रसिद्ध है यह बेस्ट है हनीमून डेस्टिनेशन भी है। दार्जिलिंग को ‘क्वीन आफहिल्स’ भी कहा जाता है। अगर आप भी अपना हनीमून यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां आप टॉय ट्रेन से घूम सकते हैं जब पार्टनर के साथ ट्रेन में बैठकर चाय के बागान , देवदार के जंगल ,तीस्ता और रंगीन नदियों के संगम के खूबसूरत नजारे देखेंगे तो आपका हनीमून यादगार हो जाएगा । यहां पार्टनर के साथ यहां टाइगर हिल्स और कंचनजंगा के पीछे उगते हुए सूरज को देख सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *